उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में PM नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, दी शुभकामनाएं - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दिल्ली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. साथ ही सीएम योगी को शुभकामनाएं भी दीं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 7, 2023, 12:52 PM IST

Updated : Dec 7, 2023, 7:54 PM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली पहुंचकर गुरुवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की बल्कि वह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी भेंट कर चुके हैं. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने इस दिल्ली दौरे में उत्तर प्रदेश में संभावित कैबिनेट विस्तार पर भी इन नेताओं से बात कर चुके हैं. अगले कुछ दिनों में यूपी में मंत्रिमंडल का यह विस्तार संभव है.

प्रधानमंत्री को गुलदस्ता भेंट कर किया अभिवादन : दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह मुलाकात 20 मिनट तक चली. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को गुलदस्ता भेंट करके अभिवादन किया. भारतीय जनता पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अयोध्या में होने वाले आगामी आयोजनों के लिए निमंत्रित करने गए थे. जिसमें श्री राम एयरपोर्ट के लोकार्पण समारोह में भी प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया जाना है. श्रीराम एयरपोर्ट आने वाले समय में देश का महत्वपूर्ण एयरपोर्ट होगा. जहां पूरी दुनिया से पर्यटक आएंगे और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी होंगी. हाल ही में देश के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इसी संबंध में अयोध्या का दौरा किया था. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी. इसके बाद में 15 दिसंबर की याद तारीख तय की गई है. इसके अतिरिक्त उन्होंने तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की जीत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी शुभकामनाएं भी दीं और उत्तर प्रदेश में सत्ता संचालन को लेकर उनके जरूरी दिशा निर्देश दिए.


अन्य नेताओं से भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की मुलाक़ात :योगी आदित्यनाथ ने इसके साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की और दोनों को तीन राज्यों की जीत की शुभकामनाएं दीं. साथ ही उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी उन्होंने इन नेताओं से बातचीत की और जरूरी निर्देश दिए.

Last Updated : Dec 7, 2023, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details