लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लोक भवन में व्यापारी कल्याण बोर्ड की बैठक की और उसमें कई अहम फैसले लिए गए. वहीं मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि व्यापारियों की सहायता के लिए एक व्यापारी कल्याण कोष की स्थापना की जाएगी और आकस्मिक निधन पर दो से तीन लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी, जबकि पंजीकृत व्यापारियों को जीएसटी विभाग से 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.
सीएम योगी ने की घोषणा, व्यापारी के आकस्मिक निधन पर मिलेगी तीन लाख की आर्थिक सहायता - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी ने लोक भवन में व्यापारी कल्याण बोर्ड की बैठक की, जिसमें व्यापारियों के हित में कई नए फैसले लिए गए. बैठक में सीएम ने निर्देश दिया कि व्यापारियों की सहायता के लिए एक व्यापारी कल्याण कोष की स्थापना की जाएगी.
बैठक में सीएम योगी ने क्या लिए नए फैसले-
- सीएम योगी ने लोक भवन में व्यापारी कल्याण बोर्ड की बैठक की.
- बैठक में बोर्ड के पदाधिकारियों ने सीएम के समक्ष व्यापारियों की कई समस्याओं को रखा.
- बैठक में मंडी परिषद की दुकानों को फ्री होल्ड करने का प्रावधान निकाला जाएगा.
- फ्री होल्ड करने के साथ-साथ दुकानों की मरम्मत के लिए भी सीएम योगी ने अनुमति दी.
- बंद पड़ी फैक्ट्रियों को पुनः चलाने के उद्देश्य से विद्युत भार कम करने के लिए नियमों में सरलीकरण किया जाएगा.
- विद्युत भार कम करने से फैक्ट्रियां बिजली का बिल जमा कर सकें और पुनः संचालित की जा सकें.
मुख्यमंत्री जी ने व्यापारियों से जुड़ी सभी समस्याओं को ठीक से सुना और उसके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. मंडी परिषद में यदि किसी व्यापारी का आकस्मिक निधन हो जाता है तो उसे तीन लाख रुपये दिए जाएंगे. यह राशि मंडी परिषद द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा रजिस्टर्ड व्यापारियों के निधन पर 10 लाख की आर्थिक मदद जीएसटी विभाग द्वारा दी जाएगी .
-मनीष गुप्ता, उपाध्यक्ष, व्यापारी कल्याण बोर्ड