उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

75वां स्वतंत्रता दिवस : सीएम योगी ने लखनऊ में फहराया तिरंगा - tricolor

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लखनऊ में ध्वजारोहण किया. वहीं राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी झंडा फहराया. समारोह को संबोधित करते सीएम योगी ने कहा यह हम सबका सौभाग्य है कि देश की स्वाधीनता के अमृत महोत्सव वर्ष का हम सबको साक्षी बनने का अवसर मिल रहा है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Aug 15, 2021, 9:30 AM IST

Updated : Aug 15, 2021, 11:57 AM IST

लखनऊ :भारत आज अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और इसी के साथ देश में आज़ादी के अमृत महोत्सव के जश्न की शुरुआत हो गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लखनऊ में ध्वजारोहण किया. केसरिया पगड़ी पहने हुए सीएम योगी ने के तिरंगे को सलामी भी दी. वहीं राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी झंडा फहराया. सीएम योगी ने समारोह को संबोधित करते कहा कि देश के 75वें स्वाधीनता दिवस पर मैं सभी प्रदेशवासियों को हृदय से बधाई देता हूं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश के सभी जिलों जिलाधिकारियों ने ध्वजारोहरण किया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ध्वजारोहण किया

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हम सबका सौभाग्य है कि देश की स्वाधीनता के अमृत महोत्सव वर्ष का हम सबको साक्षी बनने का अवसर मिल रहा है. 1947 में पराधीनता के खिलाफ एक लंबी लड़ाई के बाद देश स्वतंत्र हुआ था. देश की स्वाधीनता की क्या कीमत होती है, यह देश के अंदर अलग-अलग स्थानों पर बने शहीद स्मारक, स्वाधीनता आंदोलन से जुड़े वह सभी स्मारक इस बात के गवाह हैं. 1857 से आरंभ हुई देश की स्वाधीनता की उस सामूहिक लड़ाई में इस देश ने विदेशी हुकूमत को अपनी ताकत का अहसास कराया था. अमृत महोत्सव के अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एक नए भारत एक श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार होते देख रहे हैं. मैं इस अवसर पर सभी अमर सेनानियों को कोटि-कोटि नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम योगी ने कहा कि देश की स्वाधीनता के बाद देश की बाह्य और आतंरिक सुरक्षा को सुदृढ़ बनाए रखने और भारत के नागरिकों को सुरक्षित माहौल प्रदान करने वाले भारत के सभी वीर जवानों जिन्होंने देश में विभिन्न युद्धों में अपना बलिदान दिया, मैं उन सभी जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. 1916 में स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा का उद्घोष करने वाले लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक का यह उद्घोष देश की स्वाधीनता का एक मंत्र बन गया था. नेता जी सुभाषचंद्र बोस, वीर सावरकर, सरदार पटेल, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे स्वाधीनता संग्राम के वीर सेनानियों ने इस लड़ाई को नई ऊंचाइयां प्रदान कीं. क्रांतिकारी गतिविधियां पूरे देश के अंदर चलती रहे और उत्तर प्रदेश को इस मामले में इस निर्णायक लड़ाई का एक केंद्र बिंदु बना था.

उन्होंने कहा "अब जब हम देश की स्वाधीनता के अमृत महोत्सव में प्रवेश कर रहे हैं तो हमें इन्हें याद करना चाहिए 1922 में गोरखपुर के चौरी चौरा में वहां के किसानों ने वहां के नागरिकों ने विदेशी हुकूमत के खिलाफ एक निर्णायक लड़ाई को आगे बढ़ाया था. बलिया में 1942 में अपने आप को स्वाधीन घोषित कर दिया था. मेरठ के अंदर क्रांतिकारियों ने देश की स्वाधीनता को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली के अंदर हमें कैसे भारत के आन बान और शान के प्रतीक तिरंगे को लहराया और काकोरी की घटना को कौन भूल सकता है. इसी लखनऊ में पंडित राम प्रसाद बिस्मिल ठाकुर रोशन सिंह चंद्रशेखर आजाद अशफाक उल्ला खान राजेंद्र प्रसाद गाड़ी जैसे क्रांतिकारियों ने विदेशी हुकूमत के खिलाफ जिस क्रांति का बिगुल बजाया था.



राष्ट्रधर्म के लिए ईमानदारी से सबको प्रयास करने चाहिए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की सबसे बड़ी आबादी वाले सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश से इस देश को कुछ अपेक्षाएं होगी. अमृत महोत्सव वर्ष ऐसे समय में हमारे सामने है जब वैश्विक महामारी कोरोना पूरी दुनिया को पस्त किए हुए हैं, लेकिन कोरोना महामारी के बीच से ही रास्ता निकाल कर जीवन और जीविका को बचाने के लिए एक नई प्रतिस्पर्धा प्रारंभ हुई है हम सब उसके बीच से रास्ता बनाते हुए आगे बढ़ रहे हैं हम देश के सभी वैज्ञानिकों का नमन करते हैं, जिन्होंने वैक्सीन बनाने का काम किया देश के वैज्ञानिकों ने देश को एक सुरक्षा कवच भी प्रदान किया है.


आज यूपी देश मे दूसरी अर्थव्यवस्था बनी, एक भी दंगा नहीं हुआ

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 4 वर्ष के दौरान बेहतर काम किया. जो उत्तर प्रदेश देश की छठी अर्थव्यवस्था के रूप में जाना जाता था वह उत्तर प्रदेश आज देश की दूसरी अर्थव्यवस्था के रूप में सामने आ चुका है. आज उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था की स्थिति में देश के सामने एक रोल मॉडल बन कर खड़ा हुआ है. सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सुदृढ़ स्थिति उत्तर प्रदेश 4 साल में एक भी सांप्रदायिक दंगा ना होना प्रदेश में कानून व्यवस्था की मजबूत स्थिति के साथ-साथ प्रत्येक नागरिक के मन में सुरक्षा का भाव पैदा होना इस बात को रेखांकित करता है कि उत्तर प्रदेश में जिस लड़ाई को आगे बढ़ाया है उसके परिणाम स्वरूप कानून व्यवस्था के बारे में देश और दुनिया में धारणा को बदलने में नहीं बल्कि प्रदेश में निवेश को भी बड़े पैमाने पर शुरू किया है.


पहले नौकरियों में भ्रष्टाचार जातिवाद होता था


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि करोड़ों नौजवानों को रोजगार देने में सफल हुआ है और प्रदेश के अंदर सरकारी नौकरी की भर्ती की प्रक्रिया पहले एक दिवास्वप्न था. कहीं जातिवाद की चपेट में आता था. कहीं क्षेत्रवाद की चपेट में आता था और कहीं पर सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार की कठपुतली बनकर प्रदेश की प्रतिभा और नौजवानों के साथ खिलवाड़ करता था, लेकिन आज प्रदेश के अंदर हमारी सरकार साढे 4 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने की ओर अग्रसर है. तो मुझे कहते हुए प्रसन्नता हो रही है कि साढ़े चार लाख नौजवानों को शासकीय सेवा में नौकरी का अवसर पारदर्शिता के साथ प्रदान किया है.


मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बेरोजगारी की दर को उत्तर प्रदेश में 17 से 4 फीसद दिलाने में सफल हुए हैं, लेकिन इस दिशा में और अधिक प्रयास किए जाने की जरूरत है.इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तमाम सरकारी योजनाओं में किए गए उल्लेखनीय कामकाज की भी जानकारी दी. पंचायत चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत को भी बताया और पंचायतों को किस प्रकार से सशक्त बनाने का काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सभी क्षेत्रों में पूरी ईमानदारी के साथ कदम बढ़ाते हुए एक नए भारत का एक नए उत्तर प्रदेश की ओर कदम बढ़ाते हुए देश की बीमारू राज्यों से उबर कर विकास की ओर उन्मुक्त एक विकसित उत्तर प्रदेश के रूप में देश के सामने आ चुका है. इस अवसर पर जब हम देश के स्वाधीनता के अंतर्गत अमृत महोत्सव में प्रवेश कर रहे हैं तो हमारी देश के प्रति जो जवाबदेही है. जो कार्य किया है जिसको इमानदारी से आगे बढ़ाना है जो कार्य बाकी रह गए उन्हें भी तेजी के साथ आगे बढ़ाने के लिए कार्य योजना बनाकर तेजी से धरातल तक ले जाने को लेकर हम तेजी से काम करेंगे.


पुलिस मेडल के लिए पुलिस अधिकारियों को बधाई दी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में बहुत बेहतर कानून व्यवस्था बनाने को लेकर 9 पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को पुलिस मेडल फॉर गैलंट्री का प्रेसिडेंट अवॉर्ड प्राप्त हुआ. पुलिस पदक के लिए 73 अधिकारी और पुलिसकर्मी चयनित हुए हुए हैं. मैं इन सब को हृदय से बधाई देता हूं शुभकामनाएं देता हूं. मुख्यमंत्री विशिष्ट सेवा पुलिस पदक के लिए 5 पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मचारी चयनित हुए मैं इन सब को भी बधाई देता हूं.

Last Updated : Aug 15, 2021, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details