उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस गैंगरेप: योगी ने तोड़ी चुप्पी, कहा-अपराधियों का समूल नाश सुनिश्चित - cm yogi tweet on hathras case

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आखिरकार हाथरस गैंगरेप मामले में अपनी चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है.

cm yogi
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Oct 2, 2020, 4:27 PM IST

Updated : Oct 2, 2020, 5:02 PM IST

लखनऊ: हाथरस गैंगरेप को लेकर मचे बवाल के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट किया है. सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा है कि उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है.

सीएम योगी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है, 'माताओं, बहनों के सम्मान स्वाभिमान को छत पहुंचाने वाले लोगों को ऐसा दंड मिलेगा, जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा. आपकी उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा व विकास हेतु संकल्पबद्ध है. यह हमारा संकल्प है- वचन है.'

सीएम योगी आदित्यनाथ का यह ट्वीट पिछले कई दिनों से लगातार लगातार चल रहे हाथरस घटना को लेकर विपक्ष के हमले और बलरामपुर-आजमगढ़ में भी रेप की घटनाओं को लेकर उठ रहे सवालों के बीच आया है. उन्होंने महिलाओं-बेटियों के सम्मान में किसी भी प्रकार से समझौता न किए जाने को लेकर अपनी नीति स्पष्ट की है.

क्या है पूरा मामला
बता दें कि, हाथरस में बीती 14 सितंबर को पीड़िता अपनी मां के साथ पशुओं का चारा लेने गई थी. आरोप है कि उस समय गांव का ही युवक संदीप खेत पर आया और युवती को घसीट कर ले गया, जहां उसने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इतना ही नहीं, आरोपियों ने पीड़िता का गला दबाकर मारने का प्रयास किया. इस दौरान आरोपियों ने उसकी इतनी पिटाई की, कि वह बेहोश हो गई.

बेहोशी के बाद आरोपी पीड़िता को मरा समझकर खेत में ही छोड़ गए. आनन-फानन में पीड़िता को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. अलीगढ़ के बाद उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई. इसके बाद दिल्ली से शव गांव लाकर आधी रात में ही पुलिस वालों ने पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया.

Last Updated : Oct 2, 2020, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details