उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी आदित्यनाथ बोले, 'स्वदेशी से स्वावलंबन' है आत्मनिर्भर भारत का आधार

प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों के लिए प्रधानमंत्री और उनकी कैबिनेट का आभार व्यक्त किया. मंगलवार को ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने बड़े और महत्वपूर्ण फैसले किए हैं. इसके लिए उनकी पूरी कैबिनेट को बधाई और अभिनंदन.

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ

By

Published : Jun 2, 2020, 3:57 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय कैबिनेट के फैसलों की सराहना करते हुए इसे किसानों और श्रमिक वर्ग के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाला करार दिया है. इतना ही नहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए एमएसएमई सेक्टर में किए गए फैसलों के लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है. बैठक में एमएसएमई सेक्टर में लिए गए फैसलों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर अपनी टिप्पणी की है. योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर केंद्र सरकार के विभिन्न फैसलों को आम लोगों के लिए उपयोगी करार दिया है.

किसानों और श्रमिकों के लिए प्रधानमंत्री का फैसला सराहनीय

ट्वीट के माध्यम से उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने किसानों, कामगारों, श्रमिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए बड़े और महत्वपूर्ण फैसले किए हैं. इसके लिए उनकी पूरी कैबिनेट को बधाई और अभिनंदन. अगले ट्वीट में उन्होंने कहा कि 'स्वदेशी से स्वावलंबन' आत्म निर्भर भारत का यही आधार है. किसान भाइयों को 14 फसलों की लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की घोषणा स्वागत योग्य है. देश के 14 करोड़ किसान इससे सीधे लाभान्वित होंगे.

देश के 50 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा फायदा

उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार स्ट्रीट वेंडर्स के लिए की गई घोषणा से पटरी व्यवसायी, वेंडर, हॉकर, ठेले-खोमचे वालों सहित देश के 50 लाख से अधिक लोगों के परिवार सुखमय जीवन व्यतीत कर सकेंगे.

प्रधानमंत्री सहित पूरी कैबिनेट का किया आभार व्यक्त

उन्होंने कहा कि एमएसएमई सेक्टर की परिभाषा संशोधित करने एवं उनके लिए महत्वपूर्ण पैकेज के अनुमोदन से संकटग्रस्त एमएसएमई को न केवल संजीवनी प्राप्त हुई है बल्कि नए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे. देश में सबसे ज्यादा एमएसएमई उत्तर प्रदेश में है. एमएसएमई के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा लिए गए निर्णय से सबसे ज्यादा लाभ यूपी को मिलेगा. इसके लिए उनकी संपूर्ण कैबिनेट का हृदय से आभार.

ABOUT THE AUTHOR

...view details