लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय कैबिनेट के फैसलों की सराहना करते हुए इसे किसानों और श्रमिक वर्ग के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाला करार दिया है. इतना ही नहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए एमएसएमई सेक्टर में किए गए फैसलों के लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है. बैठक में एमएसएमई सेक्टर में लिए गए फैसलों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर अपनी टिप्पणी की है. योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर केंद्र सरकार के विभिन्न फैसलों को आम लोगों के लिए उपयोगी करार दिया है.
किसानों और श्रमिकों के लिए प्रधानमंत्री का फैसला सराहनीय
ट्वीट के माध्यम से उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने किसानों, कामगारों, श्रमिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए बड़े और महत्वपूर्ण फैसले किए हैं. इसके लिए उनकी पूरी कैबिनेट को बधाई और अभिनंदन. अगले ट्वीट में उन्होंने कहा कि 'स्वदेशी से स्वावलंबन' आत्म निर्भर भारत का यही आधार है. किसान भाइयों को 14 फसलों की लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की घोषणा स्वागत योग्य है. देश के 14 करोड़ किसान इससे सीधे लाभान्वित होंगे.