लखनऊ:यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेमुंबई में हुए 26/11 के आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी है. इसके साथ ही हमले में शहीद हुए जवानों को नमन किया. सीएम ने ट्वीट करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं, उन्होंने लिखा कि काल-कवलित हुए सभी नागरिकों को भावपूर्ण नमन. हम उनके शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. मां भारती की रक्षा हेतु प्राणोत्सर्ग करने वाले वीर सुरक्षाबलों को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से कोटि-कोटि श्रद्धांजलि. आइए,आज हम सभी आतंकवाद को पराजित करने की शपथ लें.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने 26/11 हमले के शहीदों को किया नमन
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में हुए 26/11 के हमले के शहीदों को नमन किया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने लोगों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने 26/11 हमले के शहीदों को किया नमन
सीएम योगी ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी
सीएम योगी ने ट्वीट के माध्यम से 'संविधान दिवस' की बधाई दी है. उनके ट्वीट में लिखा गया है कि 'संविधान दिवस' की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. हमें सर्वसमावेशी, समतामूलक, मानवीय मूल्यों एवं अंत्योदय की भावना से पूरित संविधान प्रदान करने वाले हुतात्माओं को कोटिशः नमन. आइए, आज के पावन अवसर पर हम सभी अपने देश के महान संविधान के अनुसार आचरण करने हेतु संकल्पित हों.