लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि अरुण जेटली एक वरिष्ठ और अनुभवी राजनेता थे. वह उत्कृष्ट वक्ता एवं संसदीय कार्य प्रणाली के जानकार थे. सीएम योगी ने अरुण जेटली के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
सीएम योगी ने अरुण जेटली को उनके आवास पर दी श्रद्धांजलि - लखनऊ समाचार
सीएम योगी ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके असामयिक निधन से मैं स्तब्ध हूं. ईश्वर अरुण जेटली को मोक्ष दे और उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति दे.
सीएम योगी ने ट्वीट कर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि अपने तर्क से सभी का दिल जीतने वाले अजातशत्रु, अरुण जेटली जी के असामयिक निधन से स्तब्ध हूं. ईश्वर अरुण जेटली को मोक्ष दे और उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति दे.
सीएम योगी ने कहा कि वह अपनी बात को तथ्यों के साथ तार्किक रूप से प्रस्तुत करते थे. सभी दलों के लोग उनका सम्मान करते थे. भारत सरकार के मंत्री के रूप में अरुण जेटली की सेवाओं को सदैव याद किया जाएगा. उनके निधन से समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है. वह राज्यसभा में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए स्वर्गीय अरुण जेटली के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.