उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने आज के दिन को बताया ऐतिहासिक, कहा- आज 15 करोड़ लोगों को बांटा जाएगा राशन

सीएम योगी ने अपने ट्वीट के माध्यम से आज के दिन को याद किया और इसे ऐतिहासिक बताया. उन्होंने आज के दिन अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि की प्रथम वर्षगांठ (Ram Mandir Bhoomi Pujan Anniversary) पर सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के मार्गदर्शन में एक दिन में प्रदेश के 80 लाख से एक करोड़ लोगों को निशुल्क राशन और बैग उपलब्ध कराया जाएगा.

श्रीराम जन्मभूमि की प्रथम वर्षगांठ
श्रीराम जन्मभूमि की प्रथम वर्षगांठ

By

Published : Aug 5, 2021, 9:11 AM IST

लखनऊ:सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट के माध्यम से प्रभु श्रीराम की पावन जन्मभूमि अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए हुए भूमि-पूजन की प्रथम वर्षगांठ (Ram Mandir Bhoomi Pujan Anniversary) पर सभी को बधाई दी. साथ ही उन्होंने आज के दिन को ऐतिहासिक बताया.

सीएम योगी ने ट्वीट में कहा कि 5 अगस्त की ऐतिहासिक तिथि में 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' के माध्यम से एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में एक दिन में प्रदेश के 80 लाख से एक करोड़ लोगों को निशुल्क राशन और बैग उपलब्ध कराया जाएगा. सीएम योगी ने कहा कि आज PM-GKAY के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 80 हजार उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से जरूरतमंदों को निशुल्क अन्न प्राप्त होगा. उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में @UPGovt 'कोई प्रदेशवासी भूखा ना रहे' संकल्प को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है. आज प्रधानमंत्री मोदी दोपहर एक बजे 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' के लाभार्थियों से संवाद करेंगे. अंत्योदय के संकल्प को साकार करती इस योजना से प्रदेश के लगभग 15 करोड़ नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं. हर नागरिक के लिए खाद्यान्न व्यवस्था की सुनिश्चितता हमारा प्रण है.

श्रीराम जन्मभूमि की प्रथम वर्षगांठ

आज ही यानी 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या में भूमि पूचन हुआ था. इस मौके पर सीएम योगी वहां पहुंचे थे. 5 अगस्त साल 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आए थे और उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था. उस तारीख की शाम राम नगरी अयोध्या दीपों से जगमगा उठी थी. भूमि पूजन कार्यक्रम में अयोध्या के कुछ गणमान्य संतों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था. इसके अलावा बाबरी मस्जिद मामले के मुद्दई इकबाल अंसारी भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने थे. हालांकि इस बार अभी तक इकबाल अंसारी के कार्यक्रम में शामिल होने की कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिल पाई है.

वहीं आज का दिन इसलिए भी खास है क्योंकि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म हुए एक साल पूरा हो गया है. यह विधेयक 6 अगस्त 2019 को लोकसभा द्वारा पारित किया गया. 9 अगस्त 2019 को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने विधेयक पर अपनी सहमति दी और यह जम्मू और कश्मीर पुन: संगठन अधिनियम 2019 बन गया. अधिनियम ने राज्य को केंद्रशासित प्रदेश में विभाजित कर दिया. जम्मू कश्मीर में विधानसभा के साथ और लद्दाख बिना विधानसभा के केंद्रशासित प्रदेश बनाए गए. 31 अक्टूबर 2019 को ये केंद्रशासित प्रदेश अस्तित्व में आए.

पढ़ें:राम मंदिर भूमि पूजन के 1 साल पूरे होने पर दीपों से जगमगाएगी अयोध्या, सीएम योगी करेंगे पूजन

पीएम मोदी ने मंगलवार को गुजरात के गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से संवाद किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार गरीबों के सशक्तिकरण को आज सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाखों परिवारों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है. पीएम का कहना था कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को दुनिया ने स्वीकार किया है और महामारी के दौरान दो लाख करोड़ रुपये से अधिक के खर्च के साथ 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details