लखनऊ- उत्तर प्रदेश में कारागार और अग्निशमन विभाग में 5805 से अधिक पदों पर चयन की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. इन विभागों में कई सालों बाद नई नियुक्तियां की जा रही हैं. कारागार विभाग में जेल वार्डर, आरक्षी घुड़सवार पुलिस और अग्निशमन विभाग में फायरमैन के पदों पर चुने गए अभ्यिर्थियों को शाम को करीब 4 बजे सरकार की ओर से नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ चयनित अभ्यर्थियों से बातचीत भी करेंगे.
योगी सरकार का दावा है कि सरकार युवाओं को प्राथमिकता पर सरकारी नौकरियां और रोजगार दे रही है. सरकार ने कारागार विभाग में जेल वार्डर के 3012 पदों के लिए चयन की प्रोसेस पूरी कर ली है. जेल वार्डर के पद पर 626 महिलाओं की नियुक्ति की जा रही है. 102 लोगों को आरक्षी घुड़सवार पुलिस और अग्निशमन विभाग में 2065 लोगों को फायरमैन पद पर नियुक्त किया जा रहा है. इन सभी चुने गए अभ्यर्थियों को शाम को उनके नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. यह प्रोग्राम शाम 4 बजे लोकभवन सभागार में होगा.