उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एमएसपी बढ़ाने पर सीएम योगी बोले थैंक्यू पीएम मोदी, अब किसान होंगे समृद्ध - रवी की फसलों का एमएसपी बढ़ाने का फैसला

किसानों की फसलों की एमएसपी बढ़ाए जाने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने पीएम का आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार के इस फैसले से किसानों की समृद्धि तय है.

Etv Bharat
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Oct 19, 2022, 1:54 PM IST

लखनऊ: अन्नदाताओं को फसलों के लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने के लिए सीएम योगी ने पीएम मोदी का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल का एमएसपी में वृद्धि का फैसला अभिनंदनीय है. यह किसानों की समृद्धि सुनिश्चित करने में योगदान देगा.

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की तरफ से रबी की 6 फसलों के विपणन सीजन 2023-24 के लिए एमएसपी में बढ़ोतरी की गई है. ताकि उत्पादकों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित की जा सके. इनमें मसूर के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 500 रुपये प्रति कुंतल, सफेद सरसों और सरसों में 400 रुपये प्रति कुंतल, कुसुंभ में 209 रुपये प्रति कुंतल, गेहूं में 110 रुपये प्रति कुंतल, चने में 105 रुपये प्रति कुंतल और जौ में 100 रुपये प्रति कुंतल की बढ़ोतरी की गई है.

यह भी पढ़ें-कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में गड़बड़ी के आरोप पर राहुल गांधी का जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details