उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ करती है सपा, कार्यकर्ता लगाते हैं पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे' - Pakistan Zindabad slogan

लखनऊ में शुक्रवार को यूपी बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. बैठक के बाद सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि आगरा में सपा कार्यकर्ताओं ने देश विरोधी नारेबाजी की. यही उनकी असलियत है. पहले भी आतंक में संलिप्त लोगों पर से समाजवादी पार्टी ने मुकदमें वापस लेने में अपनी सहमति जताई थी.

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ

By

Published : Jul 16, 2021, 4:58 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 5:24 PM IST

लखनऊ :यूपी बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति में शुक्रवार दोपहर को राजनीतिक प्रस्ताव रखा गया, जिसे चर्चा के बाद पास कर दिया गया. वहीं बाद में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन के दौरान पार्टी को जीत का मंत्र दिया. इसके साथ ही विपक्ष पर उन्होंने करारा हमला बोला. विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर भाजपा का एजेंडा हमेशा देश सर्वोपरि रहा है. वहीं विपक्षी द्वारा देश की सुरक्षा को लेकर गलत बयानबाजी की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना

निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा "कुछ लोग जिहादी एजेंडे के तहत मूक बधिर बच्चों को निशाना बना रहे थे और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ रहे थे. ये मामूली घटना नहीं थी बहुत बड़ी साजिश रची जा रही थी. समाजवादी पार्टी राजनीति के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ करने से नहीं चूक रही. कल आगरा में सपा कार्यकर्ताओं ने देश विरोधी नारेबाजी की. यही उनकी असलियत है. पहले भी आतंक में संलिप्त लोगों पर से समाजवादी पार्टी ने मुकदमें वापस लेने में अपनी सहमति जताई थी."

इसे भी पढ़ें-धरने में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लगाए ''पाकिस्तान जिंदाबाद'' के नारे, वीडियो वायरल

सीएम योगी ने कहा "2022 विधानसभा चुनाव के मुहाने पर खड़े हैं. विपक्षियों द्वारा मुद्दों को लेकर गुमराह करने का प्रयास भी किया जाएगा, जिसको लेकर सचेत रहने की जरूरत है. जिन परिस्थितियों में हम लोग काम कर रहे हैं. हमें हर एक नागरिक के जीवन और जीविका को बचाना है. विपक्ष आज अफवाह फैला रहा है लोगों को गुमराह कर रहा है, लेकिन जब लोगों की मदद की बारी आई तो कोई सामने नहीं आया. पिछले चार वर्ष में प्रदेश और सात वर्ष में देश के अंदर राजनीति के एजेंडे को बदलते हुए देखा गया है"

Last Updated : Jul 16, 2021, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details