उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पशुधन विभाग में घोटाले को लेकर योगी आदित्यनाथ सख्त, अधिकारियों को दिया निर्देश - cm-yogi-adityanath-take-action about-scam

राजधानी लखनऊ के पशुधन विभाग में हो रहे घोटाले को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्ती से पेश आ रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि इस मामले के तह तक जाकर जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए.

cm yogi adityanath take action
योगी आदित्यनाथ

By

Published : Jun 15, 2020, 2:07 PM IST

लखनऊ:बीते कुछ दिनों पहले पशुधन विभाग में धोखाधड़ी का मामला सामने आया था. इस धोखाधड़ी के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस प्रकरण से जुड़ा कोई भी व्यक्ति बचने नहीं पाए. ऐसी कठोर कार्रवाई की जाए कि दोबारा कोई ऐसी हरकत करने से पहले हजार बार सोचे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही इसमें और बड़ी कार्रवाई हो सकती है.

योगी आदित्यनाथ

धोखाधड़ी को लेकर सीए योगी सख्त
पशुधन मामले में हो रहे धोखाधड़ी को रोकने के लिए योगी सरकार सख्ती से पेश आ रही है. योगी सरकार पशुधन विभाग के भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की रणनीति तैयार कर एसटीएफ को जांच का आदेश दिया था. सीएम योगी के आदेश पर धोखाधड़ी में शामिल तमाम हाई प्रोफाइल गिरफ्तारियां की गई हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि इस मामले की तह तक जाएं और सबकी धरपकड़ करें.

करोड़ों रुपये का घोटाला
पशुधन विभाग में 214 करोड़ का टेंडर दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये हड़पने का मामला सामने आया है. इस मामले में मंत्री के निजी सचिव समेत सात आरोपित लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. इसी मामले पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को और कठोर कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस मामले में तह तक जाकर कार्रवाई करें. वहीं सूत्रों का कहना है कि जल्द ही बड़ी कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details