लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर में हुई दो साधुओं की हत्या की घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में विस्तृत आख्या देने और दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या पर सीएम योगी ने कार्रवाई के दिए निर्देश - bulandshahr saints murder case
यूपी के बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है. इस घटना में सीएम योगी ने अधिकारियों को घटना स्थल पर पहुंचकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ.
बुलंदशहर के थाना अनूपशहर क्षेत्र में ग्राम पगोना में हुई हत्या को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है. पगोना गांव में दो साधुओं की हत्या कर दी गई है. इससे पहले महाराष्ट्र में हुए हुई तीन साधुओं की हत्या पर देशभर में बवाल मचा था. इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी बात की थी. सीएम योगी ने महाराष्ट्र के सीएम से दोषियों को सजा दिलाने का आग्रह किया था.