उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हिंसा को लेकर सीएम योगी सख्त, शाम को अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक - लखनऊ लेटेस्ट न्यूज

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे. सीएम की बैठक में सभी जिलों के डीएम, एसपी, एसएसपी और कमिश्नर समेत तमाम आलाधिकारी शामिल होंगे. बैठक में हाल ही में हुए कानपुर समेत यूपी के कई जिलों में हुई हिंसा पर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए जा सकते हैं.

etv bharat
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Jun 11, 2022, 1:53 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर शनिवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे. सीएम योगी की वर्चुअल मीटिंग में सभी जिलों के डीएम, एसपी, एसएसपी, कमिश्नर और पुलिस विभाग के सभी अधिकारी शामिल होंगे. बैठक में हाल ही में हुए कानपुर समेत यूपी के कई जिलों में हुई हिंसा पर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए जा सकते हैं.

यह बैठक राजधानी लखनऊ के 5 कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर शाम 6.30 बजे होगी. बैठक में सभी प्रदेश भर के आलाधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे. जानकारी के मुताबिक यह बैठक खासतौर पर बीते 3 जून को कानपुर और 10 जून को यूपी के कई जिलों में हुई हिंसा को लेकर की जा रही है. इसको लेकर जिलाधिकारियों से उनके जिले की हालिया स्थिति की रिपोर्ट तलब कर सकते हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तमाम दिशा-निर्देश दे सकते हैं.

हिंसा के मामले में अब तक कुल 227 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इसमें सबसे ज्यादा आरोपी प्रयागराज से 68, सहारनपुर से 48, हाथरस से 50, अंबेडकरनगर से 28, मुरादाबाद से 25 और फिरोजाबाद से 8 आरोपी शामिल हैं. बता दें के यह हिंसक प्रदर्शन बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा की हजरत मोहम्मद पर बयानबाजी को लेकर शुरू हुआ है. मुस्लिम समुदाय के लोग नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-जुमे की नमाज के बाद उपद्रव करने वाले 227 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस के रडार पर कई बड़े नाम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को असामाजिक तत्वों के खिलाफ स्वतंत्र रूप से कड़ी कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं. इसी को लेकर आज मुख्यमंत्री की तरफ से प्रदेश स्तरीय बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में मुख्यमंत्री हिंसा के बाद जिलों की वर्तमान परिस्थिति और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details