लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर शनिवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे. सीएम योगी की वर्चुअल मीटिंग में सभी जिलों के डीएम, एसपी, एसएसपी, कमिश्नर और पुलिस विभाग के सभी अधिकारी शामिल होंगे. बैठक में हाल ही में हुए कानपुर समेत यूपी के कई जिलों में हुई हिंसा पर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए जा सकते हैं.
यह बैठक राजधानी लखनऊ के 5 कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर शाम 6.30 बजे होगी. बैठक में सभी प्रदेश भर के आलाधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे. जानकारी के मुताबिक यह बैठक खासतौर पर बीते 3 जून को कानपुर और 10 जून को यूपी के कई जिलों में हुई हिंसा को लेकर की जा रही है. इसको लेकर जिलाधिकारियों से उनके जिले की हालिया स्थिति की रिपोर्ट तलब कर सकते हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तमाम दिशा-निर्देश दे सकते हैं.
हिंसा के मामले में अब तक कुल 227 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इसमें सबसे ज्यादा आरोपी प्रयागराज से 68, सहारनपुर से 48, हाथरस से 50, अंबेडकरनगर से 28, मुरादाबाद से 25 और फिरोजाबाद से 8 आरोपी शामिल हैं. बता दें के यह हिंसक प्रदर्शन बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा की हजरत मोहम्मद पर बयानबाजी को लेकर शुरू हुआ है. मुस्लिम समुदाय के लोग नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.