लखनऊ: राजधानी लखनऊ के राम कथा पार्क में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश अपराध, दंगा, कर्फ्यू के लिए जाना जाता था. साल 2017 के बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही अपराधियों को जेल भेजा गया है. 5 साल के शासन में एक भी दंगा उत्तर प्रदेश में नहीं हुआ है. अब उत्तर प्रदेश की पहचान भय मुक्त, दंगा मुक्त, अपराध मुक्त प्रदेश की हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने अपराधियों की संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने का काम किया है. वहीं, अन्य पार्टियों ने अपराधियों को चुनाव में टिकट देकर फिर से उत्तर प्रदेश को अपराधीकरण दंगा की आग में झोंकने का प्रयत्न कर रही है. लेकिन आप लोग को चिंता करने की जरूरत नहीं है. 2022 में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. हमारे एक हाथ में बुलडोजर तथा दूसरे हाथ से विकास किया जाएगा.
सभा को संबोधित करते हुए मोहनलालगंज सांसद व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबका साथ, सबका विकास के अपने वादे पर खरा उतरी है. हमने किसानों की सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का वायदा किया है तथा हमारी सरकार बेटियों की शादी के लिए 100000 देने जा रही है. आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में कोई भी आवास विहीन नहीं रहेगा. सभी को पक्का आवास दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - सपा सरकार में हावी रहते हैं गुंडे-माफिया, हार के डर से बौखलाहट में अखिलेश: केशव प्रसाद मौर्य
पीएम मोदी का हमशक्ल बना आकर्षण का केंद्र
राम कथा पार्क में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच मोदी के हमशक्ल अभिनंदन पाठक जो कि डमरु बजा कर भारतीय जनता पार्टी का लगातार प्रचार प्रसार कर रहे हैं. आज राज राजेश्वर सिंह के समर्थन में लखनऊ के आशियाना स्थित राम कथा पार्क में पहुंचे तो उनके साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ मच गई. अभिनंदन पाठक डमरु बजा बजाकर कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते नजर आए.
वहीं, सरोजिनी नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राज राजेश्वर सिंह ने कहा कि राष्ट्र सेवा करने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइंन की है. भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें सरोजिनी नगर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है. चुनाव जीतने के बाद सरोजिनी नगर को प्रदेश ही नहीं, बल्कि भारत की नंबर वन विधानसभा बनाने का काम करूंगा. भारतीय जनता पार्टी ही एक मात्र पार्टी है, जो राष्ट्रवाद की बात करती है. वहीं, अन्य पार्टियां परिवारवाद व जातिवादी राजनीति कर रही हैं.
इस दौरान जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा, केंद्रीय आवास राज्य मंत्री कौशल किशोर रावत, कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह, राज्य मंत्री वीरेंद्र तिवारी, महापौर संयुक्ता भाटिया, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, पूर्व मंत्री शारदा प्रसाद शुक्ला, शिव शंकर सिंह, अपर्णा यादव समेरत वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप