उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी आदित्यनाथ बोले, यूपी की कानून व्यवस्था बनी नजीर, अन्य प्रदेश भी कर रहे अनुसरण - यूपी की कानून व्यवस्था

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी की कानून व्यवस्था नजीर बन गई है. अन्य प्रदेश भी इसका अनुसरण कर रहे हैं.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jul 6, 2023, 3:03 PM IST

लखनऊ : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि यूपी में क़ानून व्यवस्था नजीर बन गई है. उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था के मॉडल की हर तरफ तारीफ हो रही है और दूसरे प्रदेश भी हमारा लगातार अनुसरण कर रहे हैं. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले करीब 6 साल में 1.56 लाख पुलिस कर्मियों की भर्ती हुई है. उत्तर प्रदेश के बारे में लोगों की धारणा बदल गई है. पुलिस बल ने भी यूपी की धारणा को बदला है जिससे पूरे देश में हमारा नाम हो रहा है. उत्तर प्रदेश एक ब्रांड बनता जा रहा है. इसी वजह से प्रदेश में निवेशक आकर्षित हो रहे हैं और जनता सुख शांति से अपना जीवन व्यतीत कर रही है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ये बोले.


लोकभवन में गुरुवार को निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 'उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड' द्वारा चयनित 217 उपनिरीक्षक (गोपनीय ) 587 सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं 344 सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) समेत कुल 1148 कर्मियों को नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वितरित किए. कार्यक्रम का आयोजन लोक भवन के सभागार में किया गया. मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना भी मौजूद रहे. यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के आला पदाधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीते छह साल में सभी विभागों में हम करीब 5.50 लाख से अधिक नियुक्ति कर चुके हैं. शासन ने जो नियम बनाया है उनके तहत प्रक्रिया का पूरी पारदर्शिता से पालन हुआ है. पुलिस की क्षमता बढ़ाने के लिए हर रेंज में साइबर थाना है. मिशन शक्ति का कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चल रहा है. 22500 से अधिक महिला कार्मिक तैनात की गई हैं. उन्होंने दावा किया कि पिछले 70 साल में जितने महिला पुलिस कर्मी उत्तर प्रदेश में भर्ती की गई थीं लगभग उतनी 6 साल के कार्यकाल में भर्ती की गईं हैं.

ये भी पढ़ेंः ज्योति और आलोक की कहानी, गांव वालों ने बता दी एसडीएम मैडम की असली सच्चाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details