लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मण्डलायुक्तों तथा जिलाधिकारियों को जिलों में सरकारी भवनों की स्थिति का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान यदि विद्यालय अथवा अस्पताल आदि का संचालन जर्जर भवन में मिले, तो तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था की जाए. जर्जर भवन का ध्वस्तीकरण कराया जाए. ऐसे स्कूल और अस्पतालों के भवनों को नए सिरे से निर्माण कराया जाएगा.
निजी क्षेत्र के जर्जर भवनों की होगी जांच
सीएम ने निर्देश दिए कि सभी सार्वजनिक भवनों का भी निरीक्षण किया जाए. सरकारी काॅलोनियों के भवनों का निरीक्षण कर यह देखा जाए कि यह दुरुस्त अवस्था में हैं अथवा नहीं. यदि नहीं है तो उसकी वैकल्पिक व्यवस्था की जाए. जर्जर भवनों का ध्वस्तीकरण कराया जाए. ज्ञात हो कि गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान स्थल पर बिल्डिंग गिर जाने से 25 लोगों की मौत हो गई. इसे लेकर सरकार की किरकिरी हो रही है. हालांकि सीएम योगी इस घटना को लेकर बेहद सख्त हैं. जिम्मेदार इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ एनएसए (NSA) के तहत कार्रवाई करने और नुकसान वसूलने के निर्देश दिए हैं. वहीं मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का भी सरकार ने एलान किया है.