उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीएम, कमिश्नर निरीक्षण कर जर्जर सरकारी भवन खाली कराएं: योगी - योगी की उच्चस्तरीय बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लोक भवन में उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि सरकारी तथा निजी क्षेत्र में संचालित सभी बेसिक एवं माध्यमिक स्तर के विद्यालयों तथा डिग्री काॅलेजों के भवनों का गहन निरीक्षण किया जाए.

निरीक्षण करते सीएम योगी.
निरीक्षण करते सीएम योगी.

By

Published : Jan 5, 2021, 4:08 PM IST

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मण्डलायुक्तों तथा जिलाधिकारियों को जिलों में सरकारी भवनों की स्थिति का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान यदि विद्यालय अथवा अस्पताल आदि का संचालन जर्जर भवन में मिले, तो तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था की जाए. जर्जर भवन का ध्वस्तीकरण कराया जाए. ऐसे स्कूल और अस्पतालों के भवनों को नए सिरे से निर्माण कराया जाएगा.

बैठक करते सीएम योगी.

निजी क्षेत्र के जर्जर भवनों की होगी जांच

सीएम ने निर्देश दिए कि सभी सार्वजनिक भवनों का भी निरीक्षण किया जाए. सरकारी काॅलोनियों के भवनों का निरीक्षण कर यह देखा जाए कि यह दुरुस्त अवस्था में हैं अथवा नहीं. यदि नहीं है तो उसकी वैकल्पिक व्यवस्था की जाए. जर्जर भवनों का ध्वस्तीकरण कराया जाए. ज्ञात हो कि गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान स्थल पर बिल्डिंग गिर जाने से 25 लोगों की मौत हो गई. इसे लेकर सरकार की किरकिरी हो रही है. हालांकि सीएम योगी इस घटना को लेकर बेहद सख्त हैं. जिम्मेदार इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ एनएसए (NSA) के तहत कार्रवाई करने और नुकसान वसूलने के निर्देश दिए हैं. वहीं मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का भी सरकार ने एलान किया है.

लक्ष्य के बाद भी की जाए धान खरीद

मुख्यमंत्री ने धान खरीद की भी समीक्षा की. सीएम योगी ने धान खरीद को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार धान क्रय केन्द्रों पर अतिरिक्त काटों का प्रबन्ध किया जाए, ताकि किसानों को अपनी उपज बेचने में सुविधा हो. धान खरीद निरन्तर संचालित किया जाए. मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि धान क्रय के तहत लक्ष्य की पूर्ति हो जाने के बाद भी धान खरीद का कार्य निरन्तर जारी रखा जाए. उन्होंने कृषि उत्पादन आयुक्त को इस सम्बन्ध में स्पष्ट सर्कुलर जारी करने के निर्देश दिए हैं.

किसान कल्याण मिशन छह जनवरी से

मुख्यमंत्री ने कहा कि कल छह जनवरी से प्रदेश में किसान कल्याण मिशन का शुभारम्भ किया जा रहा है. किसान कल्याण मिशन के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित किया जाए. उन्होंने कहा कि यह आयोजन अन्तर्विभागीय समन्वय से सम्पन्न किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details