लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वर्चुअल (virtual meeting) माध्यम से एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की 'ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट' की नीति से प्रदेश में कोविड नियंत्रण में प्रभावी सफलता मिल रही है. कोविड संक्रमण की पॉजिटिविटी दर में कमी और रिकवरी दर में लगातार वृद्धि हो रही है. कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड वैक्सीनेशन व मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के सुदृढ़ीकरण कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा कि जून, जुलाई और अगस्त में 10 करोड़ प्रदेशवासियों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखकर कार्य किया जाए.
लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ और सहारनपुर में अनलॉक पर 8 जून को निर्णय
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वाराणसी, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और मुजफ्फरनगर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 600 से कम हो गई है. इसलिए सोमवार से बरेली व बुलंदशहर सहित इन चारों जनपदों में सप्ताह के 5 दिन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू में छूट दी जाए. रात्रिकालीन एवं साप्ताहिक बंदी सहित अन्य सभी संबंधित नियम इन जनपदों में प्रभावी रहेंगे. उन्होंने कहा कि लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ और सहारनपुर में कोरोना संक्रमण के मामले अभी भी 600 से अधिक हैं. इन जनपदों के सम्बन्ध में मंगलवार को विचार किया जाएगा.
अनलॉक होने के बाद कानपुर में बढ़ा संक्रमण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए. संक्रमण के प्रत्येक मामले में कम से कम 12 से 15 कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जाए. जनपद कानपुर नगर में कोरोना संक्रमण के 100 से अधिक मामले प्रकाश में आए हैं. इसके दृष्टिगत जिला प्रशासन पूरी सावधानी और सतर्कता बरतते हुए कार्यवाही करे.
सुदृढ़ हो रहे हैं प्रदेश के स्वास्थ्य केंद्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामुदायिक, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों और हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के सुदृढ़ीकरण कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिए कि सभी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक मेडिकल उपकरण क्रियाशील अवस्था में रहने चाहिए. उपकरणों का बेहतर रख-रखाव सुनिश्चित किया जाए. सभी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर स्टॉक रजिस्टर अनिवार्य रूप से होना चाहिए. इनमें सभी उपकरणों की इंट्री भी अवश्य हो. अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों को उपलब्ध कराए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स का समुचित रख-रखाव हो, जिससे आवश्यकता पड़ने पर तत्काल उनको इस्तेमाल में लाया जा सके. उन्होंने कहा कि संबंधित अस्पताल अथवा स्वास्थ्य केंद्र के स्टॉक रजिस्टर में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की इंट्री भी होनी चाहिए.
पढ़ें:यूपी में पक रही सियासी खिचड़ी, राधा मोहन ने अब विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात
मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि सामुदायिक, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों और हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के सुदृढ़ीकरण कार्य की नियमित समीक्षा की जा रही है. पूरे प्रदेश को 5 जोन में विभाजित कर स्वास्थ्य केंद्रों के सुदृढ़ीकरण कार्य की प्रगति की निगरानी की जा रही है. जनपद स्तर पर मॉनिटरिंग की व्यवस्था भी की गई है. मुख्यमंत्री को बताया गया कि कोविड बेड की संख्या में निरंतर वृद्धि की जा रही है. विगत दिवस विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 70 बेड की वृद्धि हुई है. मानव संसाधन में आवश्यकतानुसार बढ़ोत्तरी के लिए भर्ती की कार्यवाही भी संचालित है. पीडियाट्रिक आईसीयू (पीकू) और नियोनेटल आईसीयू (नीकू) स्थापना की कार्यवाही भी संचालित है. ब्लैक फंगस के मरीजों के उपचार के लिए भारत सरकार से प्राप्त दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही उपचार से संबंधित वैकल्पिक दवाइयों की व्यवस्था भी की जा रही है.