लखनऊ: आगामी दिनों में उत्तर प्रदेश में दीपावली, छठ पर्व सहित अन्य त्योहारों के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रविवार को शाम 7 बजे मुख्यमंत्री आवास में बैठक करेंगे. आगामी पर्व और त्योहार के मद्देनजर कानून व्यवस्था और अन्य तरह की तैयारियों की व्यवस्थाओं को देखते हुए मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, कार्यवाहक डीजीपी, डीएस चौहान सहित शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ फील्ड पर तैनात सभी पुलिस प्रशासन से जुड़े अधिकारियों के साथ सीएम योगी बैठक करेंगे.
फील्ड पर तैनात अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़ेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी पर्व, त्योहार के मद्देनजर अधिकारियों को कानून व्यवस्था, बिजली आपूर्ति बेहतर करने सहित अन्य तरह के दिशा निर्देश भी देंगे.