लखनऊ:राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में मंगलवार को भाजपा के कद्दावर नेता रहे लालजी टंडन के जन्मदिन के मौके पर भजन संध्या व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए. इस मौके पर सीएम योगी ने लालजी टंडन को याद करते हुए उनकी यादों को साझा किया. उन्होंने कहा कि आज भले वो भौतिक रूप से हमारे बीच न हों, लेकिन उनकी स्मृतियां हमारे बीच हमेशा रहेंगी. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि लालजी टंडन और अटल बिहारी वाजपेयी काफी करीब थे. अटल जी उनकी हर बात मानते थे. उन्होंने कहा कि लालजी टंडन का जन्म लखनऊ में हुआ था और लखनऊ उनकी रग-रग में बसा था. वह जहां भी जाते थे, लखनऊ की संस्कृति उनके साथ जाती थी.
उन्होंने कहा कि अपनी जन्मस्थली से दूर रहने के बाद भी वह राज्यपाल के रूप में जहां भी रहते थे, वहां लखनऊ को साथ लेकर रहते हैं. फिर चाहे लखनऊ की संस्कृति हो या फिर लखनऊ के खाने पीने के सामान. राज्यपाल के रूप में वो जहां भी रहे लखनऊ के साथ उनकी आत्मीयता रही है. वो समस्याओं का समाधान करने में माहिर थे. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि लालजी टंडन ने लखनऊ में होने वाले दंगों को खत्म करने का काम किया.
इसे भी पढ़ें - रामनवमी पर यूपी में तू तू मैं भी नहीं हुई: योगी आदित्यनाथ