उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा पर वीडियो जारी कर, सीएम योगी ने की जनता से अपील - यातायात नियमों के अनुपालन की अपील

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा पर वीडियो जारी कर यातायात नियमों के अनुपालन की अपील की है. सीएम योगी ने जनता से अनुरोध किया है कि, अगर हम यातायात नियमों का अनुपालन करें, तो काफी हद तक सड़क दुर्घटनाओं से बच सकते हैं.

cm yogi adityanath

By

Published : Oct 16, 2019, 1:59 AM IST

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों से अपील की है. एक वीडियो जारी कर उन्होंने जनता से अपील की है कि, सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें, साथ ही लोगों को भी निरंतर प्रेरित करें. सीएम योगी ने अपने अपील में कहा कि, जीवन अनमोल है और इसकी रक्षा करना हम सबका दायित्व है.

सड़क सुरक्षा पर सीएम योगी ने जारी किया वीडियो.

पढेंः-दीपावली पर राज्य कर्मचारियों को योगी सरकार का तोहफा, बोनस का आदेश जारी

सीएम योगी की अपील
वीडियो में सीएम योगी ने कहा कि "मैं योगी आदित्यनाथ बोल रहा हूं. यातायात नियमों का उल्लंघन सड़क दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण है. यदि हम वाहन चलाते समय उसकी गति पर नियंत्रण रखें. नशा या नींद की हालत में वाहन ना चलाएं. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें. दोपहिया वाहनों का प्रयोग करते समय हेलमेट का प्रयोग करें. चार पहिया वाहन का उपयोग करते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें, तो बड़ी संख्या में सड़क दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं.

हमें सड़क पर यदि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति दिखाई देता है, तो उसे हर संभव सहायता प्रदान करने में अपना योगदान देना चाहिए. याद रखें प्रत्येक व्यक्ति का जीवन अनमोल है. आइए हम यह संकल्प लें कि हम सड़क सुरक्षा के नियमों का ना केवल पालन करेंगे. अपितु अन्य को भी निरंतर प्रेरित करेंगे. जय हिंद..... "

ABOUT THE AUTHOR

...view details