लखनऊः सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी डायल 112 के व्हाट्सएप नंबर पर दी गयी. मंगलवार को जैसे ही यह मैसेज मिला वैसे ही पुलिस महकमा अलर्ट हो गया. धमकी भरे मैसेज में मुख्यमंत्री के साथ-साथ कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे को भी जान से मारने की बात लिखी गई है.
दर्ज कराई गई एफआईआर
एसीपी मोहनलालगंज डॉक्टर संजीव सिन्हा के मुताबिक अहिमामऊ चौकी इंचार्ज की तहरीर पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. यह धमकी भरा मैसेज कानपुर देहात से भेजा गया था. इसके बाद पुलिस टीम को जांच में लगा दिया गया.
सीएम योगी आदित्यनाथ को फिर मिली जान से मारने की धमकी - एसीपी मोहनलालगंज डॉक्टर संजीव सिन्हा
यूपी के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार भी धमकी भरा मैसेज डायल 112 के व्हाट्सएप नंबर पर आया. इसके बाद जांच में लगी सुरक्षा एजेंसियों ने कानपुर देहात से धमकी देने वाले 12वीं के छात्र को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
यूपी पुलिस ने मंगलवार देर शाम को धमकी देने वाले 12वीं के छात्र को पकड़ लिया है. इस छात्र को जुवेनाइल कोर्ट के समक्ष पेश किया गया. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने छात्र के पास से उसके मोबाइल फोन को भी बरामद किया है, इसी मोबाइल से उसने मैसेज भेजा था.
इससे पहले भी दी गयी थी धमकी
इससे पहले भी सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई थी. 21 मई को रात 12:30 बजे यूपी पुलिस के 112 मुख्यालय में एक व्हाट्सएप मैसेज के जरिए धमकी दी गई थी. मैसेज में लिखा था कि सीएम योगी आदित्यनाथ को मैं बम से मारने वाला हूं.