उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों के हित में था कृषि कानून, हम समझाने में विफल रहेः CM योगी - uttar pradesh news

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागत. सीएम योगी ने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के हित में था, लेकिन हम समझाने में विफल रहे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

By

Published : Nov 19, 2021, 12:48 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 12:57 PM IST

हैदराबादःमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने के फैसले का स्वागत करते हुए इसे एताहिसक कदम बताया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

सीएम योगी ने कहा कि एक बड़े तबके का मानना था कि इस प्रकार के कानून किसानों की आमदनी बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. लेकिन इन सबके बावजूद किसान संगठन इसके विरोध में आए थे तो सरकार ने हर स्तर पर संवाद बनाने का प्रयास किया. ये हो सकता है कि हमारे स्तर पर कोई कमी रह गई हो, हम लोग उन लोगों को अपनी बात समझाने में कहीं न कहीं विफल रहे. जिसकी वजह से किसान संगठनों को आंदोलन के रास्ते पर आगे बढ़ना पड़ा था.

इसे भी पढ़ें-पीएम के कृषि कानून वापसी के एलान बाद सोशल मीडिया पर आई कमेंट की बाढ़

सीएम योगी ने कहा कि लोकतंत्र का सम्मान करते हुए कृषि कानूनों को वापस लेने और एमएसपी को लेकर एक समिति के गठन करने का प्रदेश सरकार स्वागत करती है.

उल्लेखनीय है कि राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरु पर्व और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आज देशवासियों से क्षमा मांगते हुए और देशवासियों से यह कहना चाहता हूं कि हमारी तपस्या में कोई कमी रह गई होगी. उन्होंने कहा कि कुछ किसान भाइयों को समझा नहीं पाए. आज गुरुनानक देव का पवित्र पर्व है. ये समय किसी को दोष देने का समय नहीं है. आज पूरे देश को यह बताने आया हूं कि तीन कृषि कानूनों का वापस लेने का फैसला किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 19, 2021, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details