लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी रण में ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं. बिहार चुनाव के मद्देनजर दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों में से सीएम योगी सबसे अधिक रैली करने वाले नेता हैं. चार नवंबर को सीएम योगी की बिहार में कई सभाएं और रैलियां होंगी.
बिहार चुनाव: सीएम योगी करेंगे ताबड़तोड़ सभाएं, जानें पूरा शेड्यूल - बिहार विधानसभा चुनाव 2020
बिहार विधानसभा चुनाव में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार यानी 4 नवंबर को ताबड़तोड़ सभाएं करेंगे. चार नवंबर को सीएम योगी की सबसे ज्यादा रैलियां होंगी.
योगी आदित्यनाथ, यूपी सीएम.
सीएम योगी आदित्यनाथ चार नवंबर को पूर्णिया, कटिहार, मधुबनी, दरभंगा और सहरसा जिले का दौरा करेंगे. सुबह साढ़े दस बजे सीएम योगी पूर्णिया एयरपोर्ट पर उतरेंगे. इसके बाद पूर्णिया से कटिहार के लिए रवाना होंगे.
सीएम योगी के आज के कार्यक्रम
- चार नवंबर को सीएम योगी 11 बजे कटिहार विधानसभा के प्रत्याशी के लिए जनसभा करेंगे.
- 11 बजकर 40 मिनट पर कटिहार से सीएम योगी रवाना होंगे.
- 12 बजकर 25 मिनट पर सीएम मधुबनी पहुंचेंगे.
- दोपहर 12:30 बजे से सीएम योगी मधुबनी के बिस्फी विधानसभा में जनसभा करेंगे.
- दोपहर 1:10 बजे सीएम मधुबनी से दरभंगा के लिए रवाना होंगे.
- इसके बाद 1:30 मिनट पर सीएम योगी दरभंगा पहुंचेंगे.
- दरभंगा के केवती विधानसभा में सीएम योगी की जनसभा होगी.
- सीएम योगी दोपहर 2:15 बजे केवती विधानसभा से सहरसा के लिए रवाना होंगे.
- दोपहर 3:00 बजे सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में सीएम योगी की जनसभा होगी.
- दोपहर 3:45 बजे सीएम योगी सहरसा से पटना के लिए रवाना होंगे.
Last Updated : Nov 2, 2020, 9:30 AM IST