उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ममता के गढ़ में सीएम योगी, हैलीकॉप्टर लैंडिंग की फिर नहीं मिली इजाजत

सीएम यहां से पहले झारखंड के बोकारो (पश्चिम बंगाल और झारखंड की सीमा) में अपने हेलीकॉप्टर से उतरेंगे. यहां से सड़क मार्ग के बंगाल के पुरूलिया पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे.

mamata yogi

By

Published : Feb 5, 2019, 12:08 PM IST

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पश्चिम बंगाल दौरे पर रहेंगे. ममता के गढ़ में ही सीएम योगी सभा को संबोधित करेंगे. बीते रविवार को सीएम योगी का पश्चिम बंगाल का दौरा था, लेकिन ममता सरकार ने उन्हें कार्यक्रम करने से इजाजत तो दी, लेकिन उनका चॉपर उतरने की इजाजत नहीं दी. जिसकी वजह से योगी का दौरा रद्द करना पड़ा था.


बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर 1:00 बजे पश्चिम बंगाल के दौरे पर निकलेंगे. हालांकि इस बार भी ममता सरकार ने उनका हेलीकॉप्टर उतरने की इजाजत नहीं दी है. इसलिए सीएम यहां से पहले झारखंड के बोकारो (पश्चिम बंगाल और झारखंड की सीमा) में अपने हेलीकॉप्टर से उतरेंगे. यहां से सड़क मार्ग के बंगाल के पुरूलिया पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे.

सीएम योगी (फाइल वीडियो)

रविवार को सीएम योगी बंगाल न पहुंच पाने की स्थिति में टेलीफोन पर बीजेपी की सभा को संबोधित किया था और उन्होंने ममता सरकार पर जमकर हमले बोले थे. इसके बाद देशभर में बीजेपी ने ममता सरकार पर हमला बोला . योगी मंत्रिमंडल के सदस्यों ने ममता बनर्जी पर लोकतंत्र को कुचलने का आरोप लगाया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा व मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों ने भी ममता सरकार पर लोकतंत्र को कुचलने का आरोप लगाया था. केशव मौर्य का साफ कहना था कि मोदी की रैली में बड़ी जुटी भीड़ को देखकर ममता सरकार बौखला गई है. यही वजह है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जांच कर रही सीबीआई को रोकने का काम ममता सरकार और उनकी पुलिस कर रही है.

आरोप लगाया था कि ममता सरकार विपक्ष को दबाने की कोशिश कर रही है और उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तक की सभा करने की इजाजत नहीं दी है. यही नहीं बीजेपी ने आरोप लगाया है कि ममता सरकार बीजेपी को के कार्यकर्ताओं को भी उत्तेजित करने का काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details