उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

RSS दूध में शक्कर जैसा है, जिसकी मिठास समाज में हमेशा रहती है : मुख्यमंत्री - लखनऊ हिंदी न्यूज

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नाम से स्वर्णिम भारत के दिशा सूत्र पुस्तक का लोकार्पण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में हुआ. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि RSS दूध में शक्कर जैसा है, जिसकी मिठास समाज में हमेशा रहती है.

स्वर्णिम भारत के दिशा सूत्र पुस्तक का लोकार्पण
स्वर्णिम भारत के दिशा सूत्र पुस्तक का लोकार्पण

By

Published : Feb 26, 2021, 10:56 PM IST

लखनऊ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नाम से स्वर्णिम भारत के दिशा सूत्र पुस्तक का शुक्रवार को RSS के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने किया. लोकार्पण के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में बोलते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय ने कहा, 'संघ एक अभियान है, एक आंदोलन है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समाज में संगठन नहीं है, बल्कि एक समाज का संगठन है. भारत में रहने वाले सभी का डीएनए एक है, उसी को हिन्दू कहते हैं.'

राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुक्रवार को सुनील आंबेडकर के द्वारा रचित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्वर्णिम भारत के दिशा सूत्र नाम की पुस्तक का विमोचन किया गया. इस कार्यक्रम में RSS के सह सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होसबोले के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में इस किताब के बारे में बताया गया कि यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को समझने की एक दृष्टि है, क्योंकि आरएसएस कोई समाज में स्थापित कोई संगठन नहीं बल्कि सभी समाजों का एक संगठन है.

यह भी बढ़ें-लखनऊ नगर निगम कल पेश करेगा पुनरीक्षित बजट


कोरोना की विपदा में मदद के लिए सबसे आगे रहा आरएसएस

पुस्तक के लोकार्पण कार्यक्रम में मंच से बोलते हुए सीएम योगी ने कहा, 'आरएसएस दूध में शक्कर जैसा है, जिसकी मिठास समाज में हमेशा रहती है. जब कोरोना वायरस महामारी में सबसे पहले इस संगठन ने बिना डरे मानवता की सेवा के लिए उतरी. महामारी के दौरान किसी को भूखे सोने नहीं दिया. एक करोड़ से ज्यादा प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए भी आरएसएस ने भरपूर सहयोग दिया.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details