उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी आदित्यनाथ बोले, दूसरों दलों ने डॉक्टर अंबेडकर के नाम पर की राजनीति, पीएम मोदी ने पूरा किया सपना - Lucknow latest news

भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने लोगों को बाबा साहेब के कृतित्व और व्यक्तित्व को बताया. साथ बाब साहेब नाम पर की जा रही राजनीति के बारे में बताया.

etv bharat
सीएम योगी आदित्यनाथ

By

Published : Apr 14, 2023, 4:02 PM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शुक्रवार को अंबेडकर महासभा की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया के लिए वंचित और शोषितों की आवाज रहे हैं.

सीएम योगी ने कहा कि बाबा साहेब ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए सबसे महान संविधान का निर्माण किया और आने वाली नई पीढ़ी को किस तरह से आगे बढ़ना है उसके लिए रास्ता बताया. बाबा साहेब ने हमेशा से समाज के पिछड़े, शोषित व वंचितों के लिए काम किया. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर व अंबेडकर महासभा के अध्यक्ष लालजी प्रसाद निर्मल, उपाध्यक्ष रामनरेश चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबा साहेब ने दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से डिग्री प्राप्त की. इसके बाद भी उन्हें विकृतियों व सामाजिक बुराइयों का सामना करना पड़ा. इन सब के बावजूद भी वह वंचितों की आवाज बनकर सामने आए और उनकी लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तत्पर रहे. उनके इसी कृतज्ञ भाव को पूरा देश याद करता है.

मुख्यमंत्री ने दूसरे दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि बाबा साहेब के नाम पर इस देश में राजनीति करने वाले बहुत से लोग हैं. मगर, उनके सपनों को साकार करने का काम केवल भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब के नाम से जुड़े स्थानों को तीर्थ के रूप में परिवर्तित करने का काम किया. बाबा साहेब से जुड़े दिल्ली, मुंबई, इंग्लैंड के वह भवन जहां रहकर उन्होंने शिक्षा हासिल की नागपुर की दीक्षाभूमि यह सभी स्थानों को हमारी सरकार पंच तीर्थ के रूप में विकसित कर रही है. जहां दबंग कभी पानी नहीं पीने देते, आज वहां हमारी सरकार हर घर में पानी पहुंचा रही है.

इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र व उत्तर प्रदेश में मौजूद हमारी भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव ऊंच-नीच के 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन, आवास, निशुल्क विद्युत कनेक्शन, उज्जवला योजना का लाभ दे रही है. इसके अलावा 50 करोड़ से अधिक गरीबों को केंद्र सरकार की ओर से आयुष्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है. इसके अलावा प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का लाभ उन गरीब लोगों को पहुंचाया जा रहा है. जो किसी जमीन के टुकड़ों पर सालों से रह रहे थे.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक समय था जब दबंग लोग गरीबों को पीने का पानी नहीं देते थे. सरकारी हैंडपंप का पानी भी उन्हें नहीं लेने दिया जाता था. आज एक एक गरीब के घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का काम हमारी सरकार की ओर से किया जा रहा है. पूरे प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ वंचित वह गरीबों को पहुंचाया जा रहा है.

अंबेडकर महासभा के नए भवन का निर्माण जल्द
अंबेडकर जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री ने अंबेडकर महासभा के अध्यक्ष एमएलसी डॉक्टर लालजी प्रसाद निर्मल को कहा कि उनके प्रस्ताव को ध्यान में रखकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा बाबा साहेब स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र के बनाने का कार्य अंतिम चरण में है. बहुत जल्दी अंबेडकर महासभा का अब भव्य स्मारक बनकर तैयार होगा.

पढ़ेः BSP को कमजोर करने के लिए हर प्रकार के हथकंडे अपनाए गए: मायावती

ABOUT THE AUTHOR

...view details