लखनऊ:राजधानी लखनऊ में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शुक्रवार को अंबेडकर महासभा की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया के लिए वंचित और शोषितों की आवाज रहे हैं.
सीएम योगी ने कहा कि बाबा साहेब ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए सबसे महान संविधान का निर्माण किया और आने वाली नई पीढ़ी को किस तरह से आगे बढ़ना है उसके लिए रास्ता बताया. बाबा साहेब ने हमेशा से समाज के पिछड़े, शोषित व वंचितों के लिए काम किया. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर व अंबेडकर महासभा के अध्यक्ष लालजी प्रसाद निर्मल, उपाध्यक्ष रामनरेश चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबा साहेब ने दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से डिग्री प्राप्त की. इसके बाद भी उन्हें विकृतियों व सामाजिक बुराइयों का सामना करना पड़ा. इन सब के बावजूद भी वह वंचितों की आवाज बनकर सामने आए और उनकी लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा तत्पर रहे. उनके इसी कृतज्ञ भाव को पूरा देश याद करता है.
मुख्यमंत्री ने दूसरे दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि बाबा साहेब के नाम पर इस देश में राजनीति करने वाले बहुत से लोग हैं. मगर, उनके सपनों को साकार करने का काम केवल भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब के नाम से जुड़े स्थानों को तीर्थ के रूप में परिवर्तित करने का काम किया. बाबा साहेब से जुड़े दिल्ली, मुंबई, इंग्लैंड के वह भवन जहां रहकर उन्होंने शिक्षा हासिल की नागपुर की दीक्षाभूमि यह सभी स्थानों को हमारी सरकार पंच तीर्थ के रूप में विकसित कर रही है. जहां दबंग कभी पानी नहीं पीने देते, आज वहां हमारी सरकार हर घर में पानी पहुंचा रही है.