उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तमिलनाडु और केरल के दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ - सीएम योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ बुधावर को दो दिवसीय दौरे पर तमिलनाडु और केरल पहुंचेंगे. योगी 31 मार्च को तमिलनाडु में चुनावी दौरा करेंगे. इसके बाद 1 अप्रैल को सीएम योगी केरल का चुनावी दौरा करेंगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ

By

Published : Mar 30, 2021, 10:38 PM IST

Updated : Mar 31, 2021, 7:02 AM IST

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ बुधावर को दो दिवसीय दौरे पर तमिलनाडु और केरल पहुंचेंगे. योगी 31 मार्च को तमिलनाडु में चुनावी दौरा करेंगे. सीएम बुधवार सुबह 8:45 बजे विशेष विमान से कोयंबटूर पहुंचेंगे. इसके बाद योगी सुबह 11:40 पर पलियमकुलम में बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे. सीएम योगी 12:45 बजे थेरनिलाई थेडल में जनसभा को संबोधित करेंगे.

थेरनिलाई से सीएम मदुरई एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. इसके बाद दोपहर 3:45 बजे विरुद्धनगर में अगली जनसभा को संबोधित करेंगे. विरुद्धनगर से रवाना होकर सीएम योगी शाम 5:45 बजे मण्डपम हेलीपैड पर उतरेंगे. सीएम का रात्रि विश्राम रामेश्वरम में होगा.

1 अप्रैल को सीएम योगी केरल का चुनावी दौरा करेंगे

1 अप्रैल को सीएम योगी केरल का चुनावी दौरा करेंगे. सीएम योगी सुबह रामेश्वरम (मण्डपम हेलीपैड ) से 8:45 बजे रवाना होकर मदुरई एयरपोर्ट सुबह 9:30 बजे पहुंचेंगे. मदुरई से सुबह 10:30 बजे सीएम कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट केरल पहुचेंगे. केरल के कायमकुलम में 11:20 बजे मुख्यमंत्री योगी की पहली जनसभा हरिपद विधानसभा में होगी. अदूर में 12:45 बजे से 1:30 बजे तक मुख्यमंत्री योगी का रोड शो होगा. 2:45 बजे सीएम त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर उतरेंगे. इसके बाद 3 बजे से सीएम का रोड शो कझककोट्टम में 3:45 बजे तक चलेगा. सीएम का अगला रोड शो कुरुमकुट्टी से परसल्ला तक शाम 4:20 बजे से 5:20 बजे तक चलेगा. रोड शो के बाद कट्टाकडा में शाम 6 बजे से शाम 6:45 बजे तक सीएम की सभा चलेगी. इसके बाद सीएम योगी शाम 7:30 बजे त्रिवेंद्रम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना होकर रात 10:15 पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

Last Updated : Mar 31, 2021, 7:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details