उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर के निधन पर सीएम योगी ने जताया शोक - बलबीर सिंह सीनियर

सुप्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है. उन्होंने कहा कि बलबीर सिंह सीनियर ने अपनी प्रतिभा से भारत का गौरव बढ़ाया था.

etv bharat
सीएम योगी आदित्यनाथ

By

Published : May 25, 2020, 5:04 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुप्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. सोमवार को अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बलबीर सिंह सीनियर ने अपनी प्रतिभा से भारत का गौरव बढ़ाया था. वह लंदन (1948), हेलसिंकी (1952) तथा मेलबोर्न (1956) ओलंपिक गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता रहे.

हॉकी को हुई क्षति की भरपाई होना कठिन है
बलबीर सिंह सीनियर वर्ष 1975 की विश्व कप विजेता भारतीय टीम के मैनेजर और चीफ कोच भी थे. बलवीर सिंह के निधन से भारतीय हॉकी को हुई क्षति की भरपाई होना कठिन है. मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए स्वर्गीय बलबीर सिंह सीनियर के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details