लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को दिल्ली पहुंचकर पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की. सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव मौर्य भी साथ दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान उत्तर प्रदेश में विकास सहित विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई. इससे पहले सीएम योगी ने राष्ट्रपति कोविंद नाथ से शिष्टाचार मुलाकात की. सीएम योगी से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री ने ट्वीट कर सरकार के लिए शुभकामनाएं दी.
योगी आदित्यनाथ से मुलकात के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि 'उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक से भेंट हुई. इस दौरान इनसे राज्य की प्रगति को लेकर अनेक विषयों पर चर्चा हुई. जनहित और देशहित के प्रति इनकी दृढ़ इच्छाशक्ति राज्य के विकास को एक नया आयाम देगी. इस दौरान इनसे राज्य की प्रगति को लेकर अनेक विषयों पर चर्चा हुई. जनहित और देशहित के प्रति इनकी दृढ़ इच्छाशक्ति राज्य के विकास को एक नया आयाम देगी.'
वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने भी मुलाकात के बाद ट्वीट किया ' उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप-मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक से प्रदेश में चल रही जनकल्याण व सुशासन की विकास यात्रा पर चर्चा हुई. मुझे विश्वास है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आप सभी यूपी को विकास की नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे.'