लखनऊ: सीएम योगी ने नीति आयोग की बैठक की. इस बैठक में यूपी के पिछड़े जिलों के विकास को लेकर चर्चा हुई. पिछड़े जिलों के लिए विकास योजना बनाने और सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए लिए रणनीति बनाई जाएगी. इस बैठक में नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत के अलावा अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद रहे.
लखनऊ: सीएम योगी ने नीति आयोग के साथ की बैठक, पिछड़े जिलों के विकास पर हुई चर्चा - लखनऊ ताजा खबर
यूपी की राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने नीति आयोग की बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश के आठ पिछड़े जिलों को लेकर विस्तार से चर्चा की. जिलों की रैंकिंग सुधारने के लिए और विकास करने के लिए इसमें रणनीति तैयार की गई है.
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ प्रदेश में एजुकेशन और हेल्थ की रैंकिंग में सुधार को लेकर कदम उठाए गए हैं. पहले पांच से छह साल पुराने डाटा के आधार पर काम किया जाता था. अब रियल टाइम डाटा चाहिए होता है. रियल टाइम डाटा के आधार पर ही काम किया जाता है. यूपी के प्लानिंग बोर्ड के साथ मिलकर हम प्रदेश के सभी जिलों की प्लानिंग कर रहे हैं.
अगर हम ऐसा करने में सफल रहे तो न केवल जिलों की रैंकिंग में सुधार होगी, बल्कि प्रदेश की स्थिति में भी सुधार आएगी. इसको लेकर हम पूरे प्रदेश के कलेक्टरों के साथ प्लानिंग कमीशन के सचिव और मुख्य सचिव के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे. ताकि प्रदेश का विकास सुनिश्चित किया जा सके.
-अमिताभ कांत, सीईओ, नीति आयोग