लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बरेली और देवीपाटन मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने जिले में विकास कार्यों की समीक्षा की. बैठक में जनप्रतिनिधियों ने सीएम को नए विकास कार्यों और क्षेत्रीय जनता की जरूरतों से भी अवगत कराया. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के 'ट्रेड, टेक्नोलॉजी और टूरिज्म' मंत्र को आत्मसात कर उत्तर प्रदेश समृद्धि के नए ऊचांई को छोड़ रहा है.
सीएम योगी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बेहतर कानून-व्यवस्था तथा नीतिगत सुधारों के माध्यम से यूपी आज देश-दुनिया में निवेश का श्रेष्ठतम स्थान बनकर उभरा है. वहीं, बरेली को लेकर सीएम ने कहा कि मंडल का हर जिला औद्योगिक विकास की अपार संभावनाओं से भरा है. बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर सहित जिलों में बहुत पोटेंशियल है. देवीपाटन मंडल के हर जिले में पर्याप्त लैंडबैंक है. इको पर्यटन की बड़ी संभावना है. जनप्रतिनिधि के रूप में आप अपने क्षेत्र के ब्रांड एम्बेसेडर हैं. इन खूबियों से देश-दुनिया को परिचय कराने के लिए आपको ठोस प्रयास करना होगा.म
मुख्यमंत्री ने कहा कि 10-12 फरवरी को उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है. समिट से पहले दुनिया भर के निवेशकों को उत्तर प्रदेश में निवेश का आमंत्रण देने की हमारी कार्ययोजना को सफलता मिली है. 16 राष्ट्रों में हुए रोड शो से 7 लाख 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का मार्ग प्रशस्त हुआ है. उन्होंने कहा कि विदेशी और घरेलू निवेशक रोड शो से प्रेरणा लेते हुए अनेक जनपदों ने जिला स्तर पर निवेशक सम्मेलन आयोजित किए. हजारों करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए. ऐसे ही प्रयास बरेली और देवीपाटन मंडल में भी किये जाने चाहिए.