लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर कोविड संक्रमण की रोकथाम व उपचार के लिए गठित सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ वर्चुअल बैठक की. उन्होंने कहा कि ये समिति वर्तमान में कोविड संक्रमण की स्थिति और भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए कार्ययोजना व रणनीति तैयार करे.
सलाहकार समिति कोविड-19 के संबंध में हर दिन बैठक करे. रिपोर्ट व सुझावों से स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग को अवगत कराए. इसकी एक प्रति मुख्यमंत्री कार्यालय को भी भेजी जाए. सलाहकार समिति कोविड ट्रीटमेंट, प्रोटोकाॅल तथा अन्य सुझावों से प्रदेश सरकार सहित विभिन्न चिकित्सा संस्थानों व अस्पतालों को भी अवगत कराए.
कोविड प्रोटोकॉल के पालन के लिए करें प्रेरित
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में कोरोना की दूसरी लहर के खिलाफ प्रभावी लड़ाई में चिकित्सकों और विशेषज्ञों का योगदान सराहनीय है. उन्होंने चिकित्सा विशेषज्ञों से आह्वान किया कि वे अपील, सन्देशों, पैनल डिस्कशन आदि के माध्यम से कोरोना के खिलाफ संघर्ष में समाज को जागरुक करने का कार्य करें.
सकारात्मक चीजों को बढ़ावा मिले
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये समय नकारात्मक बातों का नहीं है. कोविड ड्यूटी में लगे चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, पैरामेडिक्स, सफाई कमिर्यों सहित सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स और कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाएं. इससे समाज को सम्बल मिलेगा और सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रिण्ट, इलेक्ट्राॅनिक और सोशल मीडिया में कोविड को परास्त करने वालों की सफलता की कहानियां प्रमुखता से प्रसारित-प्रचारित की जाएं.
इसे भी पढ़ें-यूपी में कोरोना के मिले 26,780 नए मरीज, गांवों में भी फैल रहा वायरस
गांवों में जांच शुरू की गई
मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए स्क्रीनिंग और टेस्टिंग का प्रदेशव्यापी अभियान शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिक और कामगार भी ग्रामीण क्षेत्रों में आए हैं. कोविड लक्षण के आधार पर लोगों की एण्टीजन जांच की जा रही है. टेस्ट की रिपोर्ट और मरीज की स्थिति के आधार पर उसे अस्पताल, क्वारंटीन सेंटर या होम आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी.