लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार को बिजली के बल्ब बंद कर लोगों ने दीपक जलाए. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में रोशनी वाले बल्बों को बंद कराकर ओम की आकृति वाले दीपक जलाए और दीपक की सजावट से ओम बनाया गया और दीप प्रज्वलित किए गए.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने परिवार के साथ दियें जलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर तमाम लोगों ने दीपक जलाए और इस महामारी को समाप्त करने के संकल्प को आगे बढ़ाने का काम किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दीपक से ओम तैयार किया और फिर उन्हें प्रज्वलित किया.
सीएम योगी ने अपने आवास पर जलाएं दीयें उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने अपनी पत्नी के साथ अपने आवास पर दीपक जलाए और इस मुहिम को आगे बढ़ाने का काम किया.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में जलाएं दीयें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने परिवार के साथ अपने आवास पर दीपक जलाए. वहीं उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने भी अपने परिजनों के साथ दीपक जलाया.
सरकार के वरिष्ठ मंत्री बृजेश पाठक, डॉ महेंद्र सिंह सहित तमाम अन्य मंत्रियों ने अपने-अपने आवासों में दीपक जलाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को आगे बढ़ाने का काम किया.