लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपना एकाउंट 'koo' ऐप पर खोल कर सोशल मीडिया के इस नए प्लेटफॉर्म पर अपनी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज कराई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 27 फरवरी को अपना कू अकाउंट खोला.
सीएम योगी की 'कू' पर एंट्री, फॉलोवर्स ने किया शानदार वेलकम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कू ऐप पर अपना ऑफिशियल अकाउंट बनाया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 27 फरवरी को अपना कू अकाउंट बनाया. अकाउंट बनाने के 5 दिनों के अंदर ही उनके करीब 51 हजार फॉलोवर्स हो गए.
सीएम के 51 हजार फॉलोवर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी जानकारी भी अपने ट्विटर एकाउंट के बजाए कू पर अपने नए अकाउंट के जरिए दी. सीएम योगी ने स्वदेशी सोशल मीडिया हैंडल कू पर अकाउंट बना कर देश को वोकल फॉर लोकल, डिजिटल इंडिया का संदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने जनता से ये अपील की है कि अब वो उनसे सीधे 'कू' पर बने सोशल एकाउंट पर संपर्क कर सकते हैं और उनको फॉलो भी कर सकते हैं. सीएम के 'कू' पर अकाउंट बनाने के पांच दिनों के अंदर तकरीबन 51,000 फॉलोअर्स उनसे जुड़ गए.
'कू' एप पर इनके भी हैं अकाउंट
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, प्रकाश जावड़ेकर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, बॉक्सर मेरी कॉम, एशियाई गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट हिमा दास, फिल्म निर्देशक सुभाष घई, अभिनेता अरुण गोविल, संगीतकार अदनान सामी, गोरखपुर सांसद और अभिनेता रवि किशन भी 'कू' ऐप से जुड़ चुके हैं.