लखनऊ: पूरा विश्व इन दिनों कोरोना वायरस को लेकर खौफ में है. कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. कई देशों में इसे लेकर लॉकडाउन लागू है. भारत में भी कोरोना को लेकर बीते 14 मार्च से 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. इसके बावजूद इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या कम होती नहीं दिख रही है. कोरोना की महामारी से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है. देश के उद्योगपतियों सहित कई खिलाड़ियों और अन्य लोगों मदद के लिए आगे आए हैं. साथ ही केंद्र स्तर पर प्रधानमंत्री राहत कोष में लोग मदद कर रहे हैं.
मदद करने वालों को आयकर में मिलेगी छूट
प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कोरोना से निपटने के लिए 'मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष' में मदद करने के लिए लोगों से अपील की है. इसमें उन्होंने बैंक अकाउंट का ब्यौरा देते हुए लिखा है कि मदद करने वाले को आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80जी के तहत आयकर में पूर्ण छूट दी जाएगी.