लखनऊ: जिले में ग्राहकों को परेशान करने को लेकर कोर्ट कई बार बिल्डरों और सरकार को फटकार लगा चुकी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की शाम लोकभवन में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की और सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार बायर्स को राहत देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.
लखनऊ: नोएडा अथॉरिटी को लेकर सीएम योगी ने की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में नोएडा अथॉरिटी को लेकर बैठक हुई. इस दौरान सीएम ने लोकभवन में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार बायर्स को राहत देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.
सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ की बैठक
मीटिंग में क्या हुआ:
- सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार पालन किया जाएगा.
- आम्रपाली बिल्डर्स को लेकर बैठक में चर्चा हुई है.
- उन्होंने कहा जिन मकानों और फ्लैट्स में लोग रह रहे हैं, उनकी जांच करवाई जाए.
- कोर्ट के स्टे के बावजूद शाहबेरी में निर्माण कैसे हो गए, इसकी जांच करवाई जाए.
- 2014 के बाद जितने भी निर्माण किए गए हैं, उनके लिए जिम्मेदार अधिकारियों की सूची बनाई जाए.
- मंत्री सांसद और विधायक शाहबेरी के लोगों से संवाद कायम करें.
- सीएम योगी ने शाहबेरी बिल्डर को 2008 से लेकर 2017 तक समतल भूमि पर बनाए जाने वाले बिल्डिंग पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
- स्ट्रक्चरल कमजोर बिल्डिंग को चिन्हित कर उनको गिराने के निर्देश दिए हैं.