लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में 24 घंटे में ओलावृष्टि और वर्षा से हुई फसल क्षति का सर्वे तत्काल कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने किसानों को कृषि निवेश अनुदान राहत तत्काल देने को कहा है. उन्होंने विभिन्न आपदाओं से प्रदेश में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को तत्काल राज्य आपदा मोचक निधि से अनुमन्य राहत राशि वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि पिछले दिनों हुई बारिश और ओले गिरने से किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं.
राज्य सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि आकाशीय बिजली और अन्य वजह से प्रदेश में कुल 7 मौतें हुई हैं. रिपोर्ट के अनुसार 15 मार्च 2023 से अब तक हुए सर्वे में प्रदेश में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से 10 जनपदों में कुल 34137.52 हेक्टेयर कृषि क्षेत्रफल तथा कुल 01 लाख 02 हजार 497 किसानों के प्रभावित होने की सूचना है. प्रभावित किसानों को कुल 5638.80 लाख रुपये दिए जाने हैं.