लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमण को मात देकर फिर कार्यक्षेत्र में वापस आ गए हैं. शुक्रवार को वे स्वयं राजधानी के अवध शिल्पग्राम में डीआरडीओ द्वारा बनाए गए 500 बेड के कोविड अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. मुख्यमंत्री के साथ अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी समेत शासन के अन्य अधिकारियों के साथ ही सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
सीएम योगी की कोविड रिपोर्ट निगेटिव
आज ही सीएम योगी की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई और वो अवध शिल्पग्राम स्थित डीआरडीओ अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच गए. मुख्यमंत्री ने अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया. जल्द ही ये कोविड डेडीकेटेड अस्पताल मरीजों के इलाज के लिए शुरू कर दिया जाएगा.