उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीआरडीओ के कोविड अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम योगी - अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवध शिल्प ग्राम में बने 500 बेड के कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश पर डीआरडीओ ने इस कोविड अस्पताल का निर्माण किया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ.
सीएम योगी आदित्यनाथ.

By

Published : Apr 30, 2021, 7:23 PM IST

लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमण को मात देकर फिर कार्यक्षेत्र में वापस आ गए हैं. शुक्रवार को वे स्वयं राजधानी के अवध शिल्पग्राम में डीआरडीओ द्वारा बनाए गए 500 बेड के कोविड अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. मुख्यमंत्री के साथ अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी समेत शासन के अन्य अधिकारियों के साथ ही सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

सीएम योगी की कोविड रिपोर्ट निगेटिव
आज ही सीएम योगी की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई और वो अवध शिल्पग्राम स्थित डीआरडीओ अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच गए. मुख्यमंत्री ने अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया. जल्द ही ये कोविड डेडीकेटेड अस्पताल मरीजों के इलाज के लिए शुरू कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी हुए स्वस्थ, कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

लखनऊ में अस्पतालों में इलाज की किल्लत को देखते हुए स्थानीय सांसद व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हस्तक्षेप पर डीआरडीओ का ये अस्पताल बनकर तैयार हुआ है. राजधानी में लोगों को बेहतर इलाज मिल सके, इसको लेकर राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात भी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details