लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. अब सऊदी अरब जाने वाले लोगों को वीजा के लिए दिल्ली नहीं जाना होगा. लखनऊ में वीजा सेंटर शुरू कर दिया गया है. 10 देशों का वीजा लखनऊ में बनाया जाएगा, लेकिन लखनऊ के लिए तो इसमें सबसे महत्वपूर्ण सऊदी अरब ही है. लखनऊ और उसके आसपास के जिलों से लाखों लोग हर साल सऊदी अरब जाते हैं, जिनको वीजा के लिए दिल्ली जाना पड़ता है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए खास तोहफा है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय जिस तरह से भारतीयों की सेवा पूरी दुनिया में कर रहा है. वह अद्भुत है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वीजा सेंटर के लखनऊ में खुलने से उत्तर प्रदेश से विदेश जाने वालों को बहुत लाभ मिलेगा.