उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी ने मेदांता अस्पताल का किया उद्घाटन - लखनऊ खबर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल का उद्घाटन किया. जहां पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के साथ-साथ कई अन्य कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री योगी ने किया मेदांता अस्पताल का उद्घाटन.

By

Published : Nov 5, 2019, 9:16 PM IST

लखनऊ:राजधानी की सुशांत गोल्फ सिटी में स्थित मेदांता अस्पताल को मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेदांता अस्पताल के संस्थापक व पद्मभूषण डॉ. नरेश त्रेहन मेदांता की टीम के साथ साथ अपने मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों का स्वागत किया. वहीं राजधानी लखनऊ में मेदांता अस्पताल खोले जाने पर उनको बधाई भी दी.

मुख्यमंत्री योगी ने किया मेदांता अस्पताल का उद्घाटन.

लखनऊ में मेदांता अस्पताल का खुलना कई मायने में महत्वपूर्ण
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेदांता व उसकी पूरी टीम को हृदय से अभिनंदन करता हूं. मेदांता का लखनऊ में खुलना हमारे लिए कई मायने में महत्वपूर्ण है. उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में लगभग 1 हजार करोड़ रुपये का निवेश स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक निजी संस्थान के द्वारा करना उत्तर प्रदेश के लिए बहुत लाभकारी होगा. जिसके लिए सरकार वेदांता ग्रुप का अभिनंदन करती है प्रदेश सरकार प्रदेश की जनता की ओर से भी वेदांता ग्रुप का स्वागत करती है.

प्रदेश के अंदर हमारे पास किसी भी राज्य से बेहतर अस्पताल मौजूद
प्रदेश के अंदर हमारे पास किसी भी राज्य से बेहतर अस्पताल एसजीपीजीआई पहले से ही मौजूद है. इसमें और भी अच्छे सुधार करने और गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए वहां के डॉक्टर दिन रात मेहनत करते हैं, लेकिन बढ़ती हुई आबादी को देखते हुए कहीं न कहीं एक अन्य बेहतर संस्थान स्थापित करने का सरकार पर लगातार दबाव बना हुआ था. केजीएमयू देश का सबसे बड़ा चिकित्सा संस्थान है. मुझे लगता है जितने भी यहां पर वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद है वह केजीएमयू के ही प्रोडक्ट है, जिसकी वजह से उनका लखनऊ से खासा लगाव भी है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: सीएम योगी ने सहकारिता में RTGS सुविधा का किया शुभारंभ

सीएम ने मेदांता अस्पताल की टीम को दी बधाई
स्वास्थ्य क्षेत्र में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को आगे बढ़ाए जाने की जरूरत हमेशा से ही रही है. राजधानी लखनऊ में एसजीपीजीआई है केजीएमयू है डॉक्टर राम मनोहर लोहिया है, लेकिन उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता के साथ ही नॉर्थवेस्ट बिहार व अन्य जुड़े हुए राज्य के लोग हमेशा से ही राजधानी लखनऊ और दिल्ली के के संस्थानों पर निर्भर करते हैं.

एसजीपीजीआई में प्रतिदिन 8 हजार ओपीडी से लेकर 10 हजार के बीच रहती है, जिससे ज्यादा ओपीडी केजीएमयू में होती है. राजधानी में मेदांता जैसे अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा सुविधा से उपलब्ध संस्थान खोलने के लिए मेदांता की टीम को प्रदेश सरकार जनता की ओर से भी हार्दिक अभिनंदन करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details