लखनऊ:आज पूरा देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित लाल किले के प्राचीर से तिरंगा फहराया. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी स्थित विधानसभा आयोजन स्थल पर झंडारोहण किया.
सीएम योगी ने लखनऊ विधानसभा स्थल पर किया झंडारोहण - स्वतंत्रता दिवस 2020
आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम योगी ने राजधानी लखनऊ स्थित विधानसभा आयोजन स्थल पर तिरंगा फहराया. इस दौरान सीएम ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.
![सीएम योगी ने लखनऊ विधानसभा स्थल पर किया झंडारोहण सीएम ने जनता को संबोधित किया.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8426738-thumbnail-3x2-tm.jpg)
सीएम ने जनता को संबोधित किया.
सीएम ने जनता को संबोधित किया.
इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या समेत मंत्रिमण्डल के कई नेता व अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम में कोविड-19 प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन किया गया. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सीएम योगी ने तिरंगा फहराया. परंपरागत तरीके से परेड और निकाली गई और बैंड का भी कार्यक्रम संपन्न हुआ. हालांकि कार्यक्रम में लगभग 50 लोग ही शामिल थे.
Last Updated : Aug 15, 2020, 10:42 AM IST