उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सीएम योगी ने राज्य मंत्रियों के साथ की बैठक, कोरोना के प्रति जागरूकता के दिए निर्देश - लखनऊ ताजा खबर

यूपी की राजधानी लखनऊ में सीएम योगी ने राज्य मंत्रियों की बैठक बुलाई. सरकार के 3 साल पूरे होने को लेकर इस बैठक में चर्चा की गई. सीएम योगी ने राज्य मंत्रियों को अपने क्षेत्रों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार की उपलब्धिया बताने और कोरोना के प्रति जागरूकता के निर्देश दिए.

सीएम योगी ने राज्य मंत्रियों के साथ की बैठक.
सीएम योगी ने राज्य मंत्रियों के साथ की बैठक.

By

Published : Mar 15, 2020, 3:30 PM IST

लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य मंत्रियों के साथ बैठक करके कोरोना वायरस के प्रति आम जनमानस में जागरूकता फैलाने में मंत्रियों की भागीदारी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. बैठक में मुख्यमंत्री ने तीन महत्वपूर्ण बिंदुओं ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाने, कोरोना के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने और सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.

सीएम योगी ने राज्य मंत्रियों के साथ की बैठक.

सभी मंत्रियों को कोरोना को लेकर दिए गए निर्देश
सीएम योगी ने कहा है कि सभी मंत्री कोरोना के लेकर अपने-अपने क्षेत्र और प्रभारी वाले जिलों में सक्रियता बनाएं. लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं. जिला अस्पतालों में बनाये गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण खुद मंत्री करें. पिछले कई दिनों से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि के चलते किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि उन किसानों के नुकसान का आकलन कराया जाए. उन्हें तत्काल आर्थिक मदद पहुंचाई जाए. इसके लिए मंत्रियों को सक्रियता बनाये रखने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों का सम्मान

सभी मंत्री अपने क्षेत्रों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे. पहले सरकार तीन साल पूरे होने के अवसर पर प्रदेश मुख्यालय से लेकर जिलों तक कार्यक्रम आयोजित करने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते ऐसी सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को एकत्रित होना है.

मुख्यमंत्री ने किसानों की समस्याओं को लेकर के निर्देश दिया है. कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए हैं. तीन साल पूरे होने के अवसर पर सभी मंत्रियों को कहा गया है कि वह अपने अपने क्षेत्रों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे.
-मोहसिन रजा, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, यूपी सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details