लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य मंत्रियों के साथ बैठक करके कोरोना वायरस के प्रति आम जनमानस में जागरूकता फैलाने में मंत्रियों की भागीदारी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. बैठक में मुख्यमंत्री ने तीन महत्वपूर्ण बिंदुओं ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाने, कोरोना के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने और सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.
सभी मंत्रियों को कोरोना को लेकर दिए गए निर्देश
सीएम योगी ने कहा है कि सभी मंत्री कोरोना के लेकर अपने-अपने क्षेत्र और प्रभारी वाले जिलों में सक्रियता बनाएं. लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं. जिला अस्पतालों में बनाये गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण खुद मंत्री करें. पिछले कई दिनों से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि के चलते किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि उन किसानों के नुकसान का आकलन कराया जाए. उन्हें तत्काल आर्थिक मदद पहुंचाई जाए. इसके लिए मंत्रियों को सक्रियता बनाये रखने के निर्देश दिए हैं.