उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना केस की संख्या में गिरावट, लेकिन सावधानी अब भी जरूरीः सीएम - स्वास्थ्य विभाग के साथ सीएम की बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 से बचाव और उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या तेजी से कम हो रही है. इसे और कम करने के लिए प्रभावी प्रयास किए जाने की जरूरत है. सीएम ने कहा कि कोविड-19 के प्रति अभी भी पूरी सतर्कता बरतना आवश्यक है.

lucknow
सीएम योगी आदित्यनाथ ने की बैठक

By

Published : Feb 10, 2021, 9:08 PM IST

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 से बचाव और उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या तेजी से कम हो रही है. इसे और कम करने के लिए प्रभावी प्रयास किए जाने की जरूरत है. सीएम ने कहा कि कोविड-19 के प्रति अभी भी पूरी सतर्कता बरतना आवश्यक है.

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम का कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर जोरमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को लोक भवन में बैठक कर अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में टेस्टिंग और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसे ध्यान में रखकर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग का कार्य पूरी सक्रियता से जारी रखा जाए.

प्रभावी ढंग से हो इलाज
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण में उल्लेखनीय गिरावट को देखते हुए ये आवश्यक हो गया है कि सभी चिकित्सालयों में सामान्य स्वास्थ्य सेवाएं सुचारु ढंग से संचालित की जाएं. ये सुनिश्चित किया जाए कि आमजन को उपचार कराने में कोई असुविधा न हो. समस्त चिकित्सा संस्थानों, मेडिकल कॉलेजों और जिला चिकित्सालयों में सर्जरी सहित अन्य उपचार व्यवस्थाओं को प्रभावी ढंग से किया जाए. बैठक में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग, मुख्य सचिव आरके तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, एसीएस सूचना नवनीत सहगल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details