उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP उपचुनाव 2020: समीक्षा बैठक में बोले CM योगी, विपक्षी कराना चाहते हैं दंगा - lucknow news

यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग की. उपचुनाव की समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने कहा, जिसे विकास पसंद नहीं वह दंगा कराना चाहते हैं. ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओं को विपक्षी पार्टियों की साजिश को बेनकाब करना होगा.

lucknow news
सीएम योगी आदित्यनाथ.

By

Published : Oct 4, 2020, 8:01 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो चुकी है. इसके मद्देनजर रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग की. उन्होंने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि जिन्हें विकास अच्छा नहीं लग रहा है, वे देश-प्रदेश में दंगा और जातीय हिंसा भड़काना चाहते हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दंगे की आड़ में प्रदेश का विकास रुकेगा. इन दंगों की आड़ में विपक्षी दलों को राजनीतिक रोटियां सेंकने का अवसर मिलेगा. इसलिए वे लगातार नए षड्यंत्र कर रहे हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें षड्यंत्रों के प्रति आगाह रहते हुए विकास की प्रक्रिया को तेजी के साथ आगे बढ़ाना है.


मुख्यमंत्री रविवार को अपने आवास पर नौगांव-सादात (अमरोहा) विधानसभा उपचुनाव के संबंध में भाजपा के बूथ, मण्डल और सेक्टर पदाधिकारियों से वर्चुअली मुखातिब थे. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रारंभ से ही नर को नारायण और जनता को जनार्दन मानकर राष्ट्र सेवा के कार्य में समर्पित रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पिछले छह साल में अनेक जन कल्याणकारी कार्य हुए हैं. वैश्विक महामारी कोरोना के अभूतपूर्व संकट के दौरान भी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में बेमिसाल काम हुआ है. कुछ लोगों को जिनका विकास से कभी कोई सरोकार ही नहीं रहा है, उनको यह काम पच नहीं रहे हैं. ऐसे लोग रोज साजिशें रच रहे हैं, इनसे सतर्क रहें. इनकी साजिशों को बेनकाब करें.


उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने भाजपा पदाधिकारियों को जीत का मंत्र भी दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण इस बार का चुनाव बिल्कुल अलग तरह का होगा. बड़ी सभाएं नहीं होंगी. लिहाजा 100 प्रतिशत बूथों के गठन और चार-पांच की टोलियां बनाकर घर-घर गहन जनसंपर्क करने पर जोर होना चाहिए. केंद्र और प्रदेश सरकार ने जनहित के जो कार्य किए हैं, उन्हें जनता को बताना होगा. लोगों को यह भी बताएं कि हमने अब तक तीन लाख से अधिक युवाओं की सरकारी नौकरी का सपना साकार किया है, जबकि इतने ही और युवाओं को सरकारी नौकरी शीघ्र ही देने जा रहे हैं. 20 लाख से अधिक युवा रोजगार-स्वरोजगार के लिए सरकारी प्रोत्साहन प्राप्त कर चुके हैं. दो वर्ष के भीतर हर परिवार के एक युवा को रोजगार देने की योजना पर काम चल रहा है.


'चेतन चौहान के अधूरे सपने को करेंगे पूरा'
मुख्यमंत्री ने स्व. चेतन चौहान के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपनी संवेदनाएं भी प्रकट कीं. वहीं वर्चुअल सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भाजपा का इतिहास अत्यंत गौरवशाली रहा है. अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जीवन शुचिता और ईमानदारी का प्रतिमान है. यही हमारी पूंजी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details