उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ की बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - उत्तर प्रदेश की ताजा खबर

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज (16 मई) टीम 9 के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में सीएम योगी ने अस्पतालों समेत बहुमंजिला भवनों में अग्निशमन व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने का निर्देश दिए हैं. साथ ही, स्कूली बच्चों को शुरुआत से ही यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देने के भी निर्देश दिए हैं.

etv bharat
सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

By

Published : May 16, 2022, 3:54 PM IST

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज (16 मई) शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ टीम 9 की बैठक की और दिशा निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि सभी बहुमंजिला भवनों, अस्पतालों, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आदि में अग्निशमन व्यवस्थाओं का सघन निरीक्षण किया जाए. पूरे प्रदेश में तत्काल अभियान चलाकर यह कार्य किया जाए. सभी फायर स्टेशन पूरी मुस्तैदी से कार्यरत रहे.

सीएम ने कहा कि सड़क सुरक्षा के व्यापक महत्व को देखते हुए पुलिस, यातायात, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, परिवहन, नगर विकास, पीडब्ल्यूडी आदि संबंधित विभागों के परस्पर समन्वय के साथ जागरूकता अभियान की कार्य योजना तैयार की जाए. 18 मई को इस कार्य योजना के साथ प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ संवाद होगा, जिसके उपरांत सड़क सुरक्षा अभियान प्रारंभ होगा.

सीएम ने कहा कि बेसिक और माध्यमिक स्कूलों में बच्चों को यातायात नियमों के पालन के लिए विशेष प्रयास किए जाने की जरूरत है. ट्रैफिक नियमों के पालन के बारे में बच्चों को शुरुआत से ही जानकारी दी जानी चाहिए. यातायात नियमों के संबंध में प्रधानाचार्यों/प्राचार्यों/विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण कराया जाए. अभिभावकों के साथ भी विद्यालयों में बैठक हो. स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता विषयक प्रभात फेरी निकाली जानी चाहिए. लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए पालन करने के लिए जागरूक किया जाए.

यह भी पढ़ें:चिकित्सा क्षेत्र में व्यवसाय नहीं चैरिटी का भाव होना जरूरी: सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों पर स्पीड ब्रेकर की खराब डिजाइन आए दिन दुर्घटनाओं का कारक बनती है. इस दिशा में विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है. फिटनेस के मानकों पर फेल बसों को किसी भी दशा में सड़क पर न चलने दिया जाए. सीएम ने कहा कि आगामी 03 जून को ₹75 हजार करोड़ की निवेश परियोजनाओं के साथ प्रदेश में तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी होने जा रही है. आयोजन के लिए सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details