उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM योगी का निर्देश, जिला स्तर पर हो जनसमस्याओं का निस्तारण

मुख्यमंत्री योगी (cm yogi adityanath) ने शनिवार को यहां अपने सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित किया. उन्होंने जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Jul 31, 2021, 10:30 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) ने शनिवार को जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जनता से जुड़ी समस्याओं और शिकायतों का समाधान संंबंधित व्यक्ति की संतुष्टि के आधार पर ही माना जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय समस्याओं का समाधान तहसील, थाना और जिला स्तर पर ही कर फरियादियों को राहत दी जाए. अधिकारी ध्यान रखें कि जनता को समस्याओं के समाधान के लिए लखनऊ की दौड़ न लगानी पड़े. जिला स्तर पर अधिकारी हर हाल में प्रतिदिन जनसुनवाई करें.

मुख्यमंत्री योगी ने शनिवार को यहां अपने सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित किया. उन्होंने, आईजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (Chief Minister Helpline), एल्डर हेल्पलाइन, थाना और तहसील दिवस, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Prime Minister Garib Kalyan Anna Yojana), गो-आश्रय स्थल, कानून-व्यवस्था, कोविड-19 (Covid-19) आदि विषयों पर अधिकारियों से संवाद किया और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक माह के दो शनिवार थाना दिवस और दो शनिवार तहसील दिवस के लिए निर्धारित किए गए हैं. इन दिवसों में जनता की शिकायतों और समस्याओं के संबंध में निरंतर समीक्षा करके त्वरित समाधान किया जाए. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए एल्डर हेल्पलाइन बनायी गई है. इस प्रकार की हेल्पलाइन का कार्य प्रत्येक जिले में किया जाए.

इसे भी पढ़ें-Olympic Games Tokyo 2020 में पदक लाने वालों पर बरसेगा धन, CM Yogi देंगे 6 करोड़

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सभी के सहयोग से कोविड-19 की स्थिति नियंत्रित हुई है. बावजूद इसके अभी भी सावधानी और सतर्कता प्रत्येक स्तर पर आवश्यक है. उन्होंने कहा कि सभी आयोजनों और कार्यक्रमों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए. कोविड वैक्सीन के प्रति जागरूकता बढ़ाते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि इसकी दूसरी डोज के प्रति लापरवाही और ढिलाई न हो. उन्होंने निगरानी समितियों द्वारा इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर (आईसीसीसी) के साथ समन्वय कर निरन्तर कार्य किये जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आईसीसीसी का उपयोग कोविड सम्बन्धी समस्याओं के समाधान, स्वच्छता व सैनिटाइजेशन, वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के समाधान आदि के लिए किया जाए. उन्होंने कहा कि बरसात के दृष्टिगत बाढ़ के नियंत्रण एवं बचाव (flood control and prevention) के सभी प्रबन्ध और तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाएं.

इसे भी पढ़ें-देश में बढ़ती महंगाई के लिए नेहरू जिम्मेदार, बोले विश्वास सारंग- जैसी मिली नींव, वैसी ही बनेगी इमारत

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी को प्राप्त हो. इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए. प्रत्येक उचित दर की दुकान पर पांच अगस्त को कम से कम 100 लाभार्थियों को उपलब्ध कराए गए बैग में खाद्यान्न वितरित किया जाए. प्रत्येक सरकारी राशन की दुकान के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए जाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध और अपराधियों के प्रति राज्य सरकार की जीरो टॉलरेन्स की नीति है. महिलाओं, बालिकाओं और कमजोर वर्ग के खिलाफ हुई अपराधिक घटनाओं पर शीघ्रता से कार्रवाई हो. उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के अच्छे परिणाम आए हैं. पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था और सुदृढ़ हो बनाकर पीआरवी-112 का बेहतर और प्रभावी संचालन किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details