लखनऊ: प्रयागराज में माफिया अतीक और अशरफ की हत्या के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक उच्च स्तरीय बैठक की. सीएम ने प्रमुख सचिव गृह संजय कुमार और डीजीपी आरके विश्वकर्मा के साथ देर रात तक बैठक की और पूरी घटना की जानकारी ली. आपात बैठक बुलाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को पूरे प्रदेश में अलर्ट रहने के दिशा-निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने इस घटना की न्यायिक जांच के लिए एक आयोग का गठन किया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतीक अशरफ मर्डर केस से जुड़ी रिपोर्ट तलब की है. मुख्यमंत्री ने डीजीपी आरके विश्वकर्मा से पूरी रिपोर्ट तलब की है. मुख्यमंत्री आवास पर रहकर रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना से जुड़े सभी तथ्यों की जानकारी मांगी है. सीएम के आज के सारे कार्यक्रम टाल दिए गए हैं. सूत्र बताते हैं कि सीएम ने हर दो घंटे में उच्चाधिकारियों से रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हैं और लगातार इस पूरे घटना से जुड़े तथ्यों की जानकारी ले रहे हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को फील्ड में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए. इसमें सभी प्रदेशवासी सहयोग भी कर रहे हैं. आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न आए इसका ध्यान रखें. सीएम योगी ने कहा कि कानून के साथ कोई भी खिलवाड़ न करें. सीएम योगी ने जनता से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस घटना के बाद पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है. सभी पुलिस अफसरों को गस्त के सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. प्रदेश भर में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए सभी प्रदेशवासियों को भी पूरा सहयोग करना चाहिए. प्रदेशवासियों को भी कोई परेशानी न आने पाए, इसका ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि कानून के साथ कोई खिलवाड़ न करें. इस बात को पुलिस के अधिकारी सुनिश्चित करें.