उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्ट्रीट वेंडर्स को CM योगी आदित्यनाथ ने दिया तोहफा, पांच लाख का मिलेगा दुर्घटना बीमा, जानिए क्या कहा - पांच लाख रुपये दुर्घटना बीमा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को घोषणा की कि प्रदेश में जितने भी स्ट्रीट वेंडर्स जो पीएम स्वनिधि योजना से जुड़कर काम कर रहे हैं और पंजीकृत हैं, उन्हें राज्य सरकार पांच लाख तक का दुर्घटना बीमा कवर उपलब्ध कराएगी.

ो

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 24, 2023, 4:02 PM IST

Updated : Aug 24, 2023, 7:41 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लोकभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि 'एक समय था जब स्ट्रीट वेंडर के साथ में गुंडे वसूली किया करते थे, लेकिन अब स्ट्रीट वेंडर को हमारी सरकार हर तरह की सुविधा दे रही है.' उन्होंने इस कार्यक्रम में प्रदेश घर के रेडी पटरी के पंजीकृत दुकानदारों के लिए पांच लाख रुपये दुर्घटना बीमा का एलान भी किया.

स्ट्रीट वेंडर्स को CM योगी आदित्यनाथ ने दिया तोहफा

पीएम स्वनिधि एवं स्वयं सहायता समूह ऋण योजना के अंतर्गत 11,000 लाभार्थियों को ऋण वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए. उत्तर प्रदेश नगर विकास विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री एके शर्मा के अलावा संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना भी मौजूद रहे. प्रदेश भर से रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों के अलावा स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी यहां शामिल रहीं.



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'मुझे खुशखबरी देनी है कि किसी स्ट्रीट वेंडर का एक्सीडेंट हुआ तो पांच लाख रुपये का बीमा लाभ दिया जाएगा. इसके अलावा मुफ्त में पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा भी दिया जाएगा. सरकार गरीब की संवेदना से जुड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि महिलाएं शहर में ठेला लगाती हैं, इसलिए उनको स्वयं सहायता समूह से भी जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि 'ऐसे ही कई अन्य काम किए जा रहे हैं. पहले NGO का भ्रष्टाचार इससे जुड़ा था जो सरकार ने सीधे अपने हाथ में ले लिया है. उन्होंने कहा कि झांसी के स्वयं सहायता समूह से इन दिनों 40 हजार महिलाएं जुड़ी हैं. उनका सालाना टर्न ओवर डेढ़ सौ करोड़ रुपये है. यह केवल विल पावर की बात है. डिजिटल पेमेंट से जुड़कर भ्रष्टाचार को खत्म किया जा सका है. देश के बड़े एक्सप्रेस वे गंगा एक्सप्रेस वे के जरिये प्रदेश को लाभ होगा.'

इन लाभार्थियों को ऋण वितरण करने के साथ ही डिजिटल लेन देन को भी बढ़ावा देने के उद्देश्य से पंजाब नैशनल बैंक के आग्रह पर विकसित एंड टू एंड डिजिटल प्लेटफॉर्म का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया गया. इस अवसर पर पंजाब नैशनल बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अतुल कुमार गोयल भी मौजूद रहे. प्रबंध निदेशक अतुल कुमार गोयल ने कहा कि 'राज्य की एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था को साकार करने में और राज्य की प्रगति में पंजाब नैशनल बैंक अपना सक्रिय योगदान देता रहेगा.'

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश की बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए गुजरात, मध्य प्रदेश और हरियाणा से सीख लेने गईं टीमें
Last Updated : Aug 24, 2023, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details