उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए विशेषज्ञ चिकित्सकों को वितरण पत्र

राजधानी लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिकित्सा विभाग में नवनियुक्त 310 विशेषज्ञ चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के अंदर विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी के कारण पेश आई समस्याओं से भी सभी को अवगत कराया. साथ उन्होंने कहा कि आज प्रदेश स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बहुत आगे निकल चुका है. सभी जिलों में स्वास्थ्य सेवा की उचित व्यवस्थाएं की गई हैं.

सीएम ने दिए विशेषज्ञ चिकित्सकों को वितरण पत्र
सीएम ने दिए विशेषज्ञ चिकित्सकों को वितरण पत्र

By

Published : Nov 21, 2021, 1:52 PM IST

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग में नवनियुक्त 310 विशेषज्ञ चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. इस अवसर पर उन्होंने नियुक्ति पत्र पाने वाले डॉक्टरों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर विशेषज्ञ चिकित्सकों की काफी कमी थी. विभाग की समीक्षा में बात भी करते रहे विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आप सभी पर एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे मेहनत से करना है.

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में डॉक्टरों के सम्मान में कमी आई है और कुछ डॉक्टर ज्यादा व्यवसाय के कारण सम्मान भी खोए हैं. पहले डॉक्टरों को भगवान के समान पूजा जाता था. कोरोना महामारी के दौरान डॉक्टरों का एक बड़ा तबका अपनी जान जोखिम में डालकर देश की सेवा में लगा रहा. कोरोना का पहला मामला आगरा में देखने को मिला था. वहीं, प्रयोगशाला भी नहीं थे. इलाज की व्यवस्था नहीं थी.

सीएम ने दिए विशेषज्ञ चिकित्सकों को वितरण पत्र

सीएम ने कहा कि आज प्रति दिन हम 4.5 लाख जांच कर सकते हैं. पहले 36 जिलों में आईसीयू की व्यवस्था नहीं थी, लेकिन आज 75 जिलों में आईसीयू की व्यवस्था है और यूपी में 518 ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं. साथ ही 31 और ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह, मुख्य सचिव आरके तिवारी, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद समेत अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें -यूं ही नहीं मिला 'CM सिटी' को महानगर का दर्जा

इस अवसर पर 15 जिलों में बीएसएल टू की प्रयोगशाला का लोकार्पण भी किया गया. इन जिलों में अमरोहा, बागपत, भदोही, चंदौली, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, मुजफ्फरनगर, शामली, सुलतानपुर, संतकबीरनगर, रामपुर, सम्भल, पीलीभीत, फर्रुखाबाद में बीएसएल-2 का सीएम योदी ने लोकार्पण किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details